अमिताभ बच्चन शुरू से ही कोरोना वायरस से लोगों को बचने के तरीके बता रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जनता में जागरूकता फैलाने की कई कोशिशें की हैं और इसके साथ ही उन्होंने विज्ञापन में भी काम किया है.
रविवार, 22 मार्च को देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाया था. ऐसे में शाम 5 बजे सभी नागरिकों को कोरोना से लड़ने में जनता की मदद कर रहे डॉक्टरों व अन्य लोगों के लिए शुक्रिया के तौर पर ताली और थाली बजाने को कहा गया.
ऐसे में पूरे देश ने अपने घर की बालकनी और छत पर चढ़कर ताली, थाली और घंटी बजाकर कोरोना के कमांडोज का शुक्रिया अदा किया. बच्चन परिवार भी इसमें शामिल हुआ. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन मिलकर जलसा की छत पर चढ़े और तालियां और घंटी बजाई.
ऐसे में अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या और श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा भी परिवार संग शामिल हुईं. इस मौके पर पूरे बच्चन परिवार ने सफेद कपड़े पहने हुए थे. सभी काफी अच्छे भी लग रहे थे. लेकिन ट्विटर को ये बात थोड़ी खटक गई और युजर्स ने बच्चन परिवार के ड्रेसिंग स्टाइल पर सवाल उठाने शुरू कर दिए.
अमिताभ बच्चन ने ताली और घंटी बजाते हुए एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. इस वीडियो कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ऐतिहासिक. हम एक हैं और हम जीत गए हैं. शंख बजे औ ताल बजे, औ बजी है गणपत आरती, अद्भुत दृश्य सुना विश्व नें हम उत्तम उज्ज्वल भारती. 22 मार्च को 5 बजे पूरा देश साथ आया और उसने तालियां बजाई. ऐसा पहले कभी नहीं देखा. मुझे भारतीय होने पर गर्व है. जय हिन्द.'
इस वीडियो में आप बच्चन परिवार को सफेद कपड़े पहने देखेंगे. ऐसे में ट्विटर पर यूजर्स ने पूछा. 'आपने सफेद कपड़े क्यों पहने हैं?' एक और ने कहा 'तुम सब सफेद कपड़ों में क्यों हो?' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'बच्चन परिवार में सबसे सफेद कपड़े क्यों पहने हुए हैं? कोई ड्रेस कोड भी था क्या?'
ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ताली बजाते हुए वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'भगवान आपका भला करे. सुरक्षित रहें. मेरी तरफ से प्यार.'
बता दें कि कोरोना वायरस से भारत के लगभग 400 से ज्यादा लोग पीड़ित हो चुके हैं जबकि 7
लोगों की जान जा चुकी है. सरकार लगातर जनता से घर में रहने और बाहर ना
जाने का निवेदन कर रही है.