9 फरवरी को उदयपुर में नील नितिन मुकेश ने रुक्मणि सहाय से शादी की थी. आज
यानी 17 फरवरी को मुंबई में नील ने दोस्तों और बॉलीवुड स्टार्स के लिए
रिसेप्शन रखा. नील और रुक्मणि दोनों हरे रंग के लिबास में नजर आए.
नील अपने पिता मुकेश के साथ.
रिसेप्शन में नील हरे ड्रेस में नजर आए.
नील अपने पापा और भाई के साथ.
नील और रुक्मणि को आशीर्वाद देने रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन भी आए.
अमिताभ की पत्नी जया बच्चन भी वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची.
रेखा गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
ब्लैक सूट में सलमान खान बहुत हैंडसम लग रहे थे.
यूलिया वंतूर ब्लैक लहंगे में काफी सुंदर लग रहीं थीं.
लाइट मेकअप में कटरीना कैफ बेहद एलिगेंट नजर आईं.
रणधीर कपूर अपनी मां कृष्णा राज कपूर के साथ.
अभिषेक बच्चन भी अपने दोस्त नील को शुभकामनाएं देने पहुंचे.
बिपाशा बासु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ.
जायद खान अपनी पत्नी मलाइका के साथ.
एक्टर आफताब शिवदासानी अपनी पत्नी निन दुसांझ के साथ.
जैकी श्रॉफ अपने अलग अंदाज में रिसेप्शन में पहुंचे.
कबीर बेदी अपनी पत्नी के साथ.
रिसेप्शन में तुषार कपूर भी पहुंचे.
नील की दोस्त मुग्धा गोडसे भी पहुंची.
नील और रुक्मणि के रिसेप्शन में डिनो मोरिया.
सिंगर अनुराधा पॉडवाल भी रिसेप्शन में पहुंची.
Picture Credit: Yogen Shah