अमिताभ बच्चन और उनकी फिल्म 'तीन' की टीम ने हाल ही में फैन्स के लिए एक स्पेशल प्रोग्राम 'TE3N एन इट अराउंड’ लॉन्च किया था जिसके तहत ऑडियंस को फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी गतिविधियों में जैसे पोस्टर डिजाइन करना आदि में हिस्सा लेना था. अब बारी थी विनर को प्राइज देने की जिसके लिए सेरेमनी आयोजित की गई और विनर को सम्मानित किया गया.
फिल्म से जुड़े इस मिशन में कुछ 65 शहरों से 1000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. इन शहरों मे
मलेशिया, सऊदी अरब, इजरायल और
तुर्की के भी नाम शामिल हैं.
इस इवेंट में फिल्म के कलाकार अमिताभ बच्चन और विद्या बालन ने शिरकत की. अमिताभ जहां इस फिल्म में अपने से बिछड़ी पोती 'एंजल' के कातिलों को ढूंढने की कोशिश करते नजर आएंगे, वहीं विद्या बालन बच्ची की मौत से जुड़ी सारी इंवेस्टिगेशन करती दिखाई देंगी.
इस इवेंट में विद्या हमेशा की तरह ट्रेडिशनल लुक में क्रीम कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
फिल्म के डायरेक्टर
रिभु दास गुप्ता संग अमिताभ बच्चन और विद्या बालन को कुछ इस अंदाज में कैमरे में कैद किया गया.
फिल्म ‘TE3N‘ में तीन दिग्गज कलाकारों अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी
और विद्या बालन की तिकड़ी दिखाई देगी. बता दें कि विद्या बालन कैमियो
करेंगी.
रिभु दास गुप्ता के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक इमोशनल थ्रिलर है जो 10 जून को रिलीज होगी.