अमिताभ बच्चन हेपिटाइटिस बी की वैक्सीन को लेकर एक जागरुकता कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ डॉक्टर भी मौजूद थे.
इस बीमारी की वजह से उनके लिवर का 75 प्रतिशत हिस्सा बेकार हो चुका है
भारत की मेडिकल सेवाओं और डॉक्टरों की तारीफ करते हुए बिग बी ने कहा कि मैंने कई गंभीर बीमारियों का इलाज यहां के डॉक्टरों से करवाया है. मैंने यहां के डॉक्टरों पर हमेशा विश्वास किया है. मैं कभी बाहर नहीं गया.
अमिताभ ने बताया कि मैं एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा हूं जिसका नाम है हेपेटाइटिस बी. घटना के 18 साल बाद तक उनको इस बात की जानकारी नहीं हुई.
अमिताभ बच्चन के कार्यक्रम से जुड़ने के लिए नड्डा ने उनका आभार भी जताया.
फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान हुई दुर्घटना में जब उनको खून चढ़ाया गया था तभी उनके अंदर हेपीटाइटिस-बी का वायरस चला गया था.
इस कार्यक्रम में उनके साथ जया बच्चन भी मौजूद थीं.