scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी अमिताभ के बचपन का करते थे रोल, अब कहां है ये सितारा

कभी अमिताभ के बचपन का करते थे रोल, अब कहां है ये सितारा
  • 1/8
अमिताभ बच्चन की फिल्मों में उनके बचपन का रोल करने वाले कलाकार का चेहरा तो याद ही होगा. पर्दे पर नजर आने वाला वह बच्चा अब 47 साल का हो चुका है और टॉप कारोबारी है. उस बच्चे का नाम मयूर राज वर्मा हैं. वह अब 47 साल का अधेड़ हो चुका है.
कभी अमिताभ के बचपन का करते थे रोल, अब कहां है ये सितारा
  • 2/8
मयूर ने कारोबार शुरू करने से पहले करीब 15 फिल्मों और 9 टीवी सीरियल्स में काम किया है. एक समय वो बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फी लेने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट थे. अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर हम मयूर के बारे में बता रहे हैं कि आजकल वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
कभी अमिताभ के बचपन का करते थे रोल, अब कहां है ये सितारा
  • 3/8
70 और 80 के दशक में अमिताभ की कई फिल्मों में मयूर ने बिग बी के बचपन का रोल किया. मयूर ने बाल कलाकार के तौर पर सिनेमा में डेब्यू किया था. उन्होंने अमिताभ के इतने किरदार किए कि बॉलीवुड में ‘यंग अमिताभ बच्चन’ कहा जाने लगा. कद-काठी और लुक के मामले में वो लगभग अमिताभ की तरह ही नजर आते थे.
Advertisement
कभी अमिताभ के बचपन का करते थे रोल, अब कहां है ये सितारा
  • 4/8
मुकद्दर का सिकंदर’ उनकी पहली फिल्म थी. तब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसकी वजह से मास्टर मयूर रातों-रात स्टार बन गए थे. फिल्म के बाद अमिताभ की लगभग सभी फिल्मों में वो बाल कलाकार के तौर पर नजर आने लगे. धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही गई. उस दौर में वो सबसे ज्यादा फीस लेने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट थे.
कभी अमिताभ के बचपन का करते थे रोल, अब कहां है ये सितारा
  • 5/8
ऐसा भी कहा जाता है कि अमिताभ की 'एंग्री यंग मैन' की इमेज बनाने में मयूर का भी श्रेय था. माना जा रहा था कि मयूर बॉलीवुड में आगे चलाकर बड़ा नाम चेहरा बनेंगे. लेकिन कुछ सालों बाद वो बॉलीवुड से ही गायब हो गए. कई सालों तक कुछ पता नहीं चला कि मयूर कहां हैं और क्या कर रहे हैं?
कभी अमिताभ के बचपन का करते थे रोल, अब कहां है ये सितारा
  • 6/8
मराठी वेबसाइट 'लोकसत्ता' की एक रिपोर्ट के मुताबिक मयूर इस वक्त वेल्स में रह रहे हैं. वो वहां के मशहूर व्यवसायी बन चुके हैं. अब वो दो बच्चों के पिता हैं. मयूर आजकल वेल्स में पत्नी के साथ ‘इंडियाना' नाम का एक रेस्त्रां चलाते हैं. उनकी पत्नी शेफ हैं. हालांकि वेल्स में भी उनका एक्टिंग से लगाव जारी है. वो बॉलीवुड फिल्मों की पहचान को लेकर काम कर रहे हैं. इसके तहत वो समय-समय पर कार्यशाला और एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन करते रहते हैं.
कभी अमिताभ के बचपन का करते थे रोल, अब कहां है ये सितारा
  • 7/8
मयुर ने उत्तर वेल्स में पर्यटन को लेकर 'वेल्स अनलिमिटेड' नाम से एक टूरिज्म कंपनी भी शुरू की है.
कभी अमिताभ के बचपन का करते थे रोल, अब कहां है ये सितारा
  • 8/8

Advertisement
Advertisement