अमिताभ बच्चन की कुछ ऐसी यादगार तस्वीरें हैं, जिनमें उनका पूरा जीवन झलकता है. बिग बी हमेशा अपनी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरों का कोलाज बिग बी ने शेयर किया है. उन्होंने अपने बचपन की छह तस्वीरें शेयर की. इनका कैप्शन उन्होंने दिलचस्प दिया है.
बिग बी ने लिखा है कि ये छह तस्वीरें उनके 1942 में पैदा होने से लेकर उनकी मूछें आने तक की हैं. अमिताभ अपनी फिल्मों के सेट की तस्वीरें भी अकसर शेयर करते हैं.
उन्होंने फिल्म दोस्ताना के सेट की तस्वीर शेयर की, जिसमें वे जीनत अमान,
निर्देशक राज खोसला और प्रोड्यूसर यश जौहर के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने
लिखा था, 'क्या दिन थे.'
अमिताभ ने ऐसी ही एक और यादगार तस्वीर शेयर की. इसमें वे ताशकन्द में हैं
और छोटे अभिषेक का हाथ पकड़े हैं. अमिताभ ने लिखा, अब मैं अभिषेक का हाथ
पकड़कर चलता हूं.
अमिताभ ने अपनी मां तेजी बच्चन के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, 'ये तस्वीर 1950 के दशक की है. मेरी मां ने मुझे फैशन और स्टाइल का सेंस दिया है. ये पहला सूट है जो इलाहाबाद में एक इवेंट के लिए मेरी मां ने बनाया था. ये भावुकता कभी नहीं बदल सकती.'
अमिताभ की ये तस्वीर भी खास है. उन्होंने लिखा ये वो तस्वीर हैं, जिसे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री जॉइन करने के लिए भेजा था. उन्होंने लिखा, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया.