पोलियो उन्मूलन, बाघ बचाओ और टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद करने के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे.
बिग बी ने बताया कि वे इससे जुड़कर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं, क्योंकि सफाई अभियान का विचार उनके दिमाग में काफी समय से मौजूद था.
डिटॉल ने अमिताभ बच्चन को अपने स्वच्छता अभियान `बनेगा स्वच्छ इंडिया` का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया.
अमिताभ ने बताया कि साफ रहने की आदत अपने पिता हरिवंशराय बच्चन से सीखी थी, जो कि इस मामले में बहुत ही सख्त थे.
बिग बी ने कहा, 'अगर मेरी आवाज और चेहरा इस नेक काम में मदद करते हैं, तो मुझे गर्व होगा. मैं आशा करता हूं कि जैसे हमने पोलियो उन्मूलन में सफलता पाई है, वैसे ही हम इस अभियान को भी सफल बनाने में कामयाब रहेंगे.'
अमिताभ, पोलियो यूनिसेफ अभियान के गुडविल एंबेसडर रहे हैं.