बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में यूरोप के पोलैंड शहर से कुछ तस्वीरें शेयर की है. उन्होंने ट्विटर पर पोलैंड शहर की और अपनी कुछ फोटोज शेयर कर वहां जाने का कारण बताया है.
दरअसल, अमिताभ के पिता और भारत के महान कवि हरिवंश राय बच्चन को पोलैंड में सम्मानित किया गया है. अमिताभ ने पोलैंड एयरपोर्ट से फोटोज साझा कर लिखा, 'ये वो देश है विदेश में, जो पूज्य बाबूजी को सम्मानित करने जा रहा है. एक पुत्र के लिए इससे बड़ी भाग्यशाली बात और कुछ नहीं हो सकती'.
इन फोटोज को साझा करने के कुछ समय बाद उन्होंने यूरोप के सबसे पुराने चर्च से फोटोज शेयर की है. इनमें चर्च के अंदर की खूबसूरत कलाकारी के अलावा हरिवंश राय बच्चन को श्रद्धांजलि देते हुए फोटोज शामिल है.
उन्होंने पोलैंड के लोगों और बिशप का आभार जताते हुए लिखा, 'पोलैंड में बाबूजी के लिए प्रार्थना...दिल को छू गया और यह भावुक कर देने वाली घड़ी है...उनकी (पिता हरिवंश राय बच्चन) आत्मा को शांति होगी...बिशप और पोलैंड के लोगों को धन्यवाद...इतना बड़ा सम्मान'.
अमिताभ ने चर्च के अंदर की तस्वीर शेयर की है.
पिछले दिनों अमिताभ अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए स्लोवाकिया में थे. उन्होंने वहां से फोटोज भी शेयर की थी.
वर्कफ्रंट पर अमिताभ जल्द ही ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इसके अलावा 2020
में उनकी गुलाबो सिताबो, चेहरे, झुंड के अलावा तीन साउथ मूवीज शामिल है.
उन्होंने इससे पहले रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में होस्टिंग की थी. हाल ही में यह शो खत्म हुआ है.
फोटोज: ट्विटर