लॉकडाउन की वजह से शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए कई सितारे आगे आए हैं. इस फेहरिस्त में अब हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी सराहनीय कदम उठाया है.
प्रवासियों के लिए अमिताभ बच्चन और उनके ऑफिस एबी कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से मुंबई से 10 बसें यूपी के लिए रवाना की गई हैं. शुक्रवार को मुंबई के हाजी अली जूस सेंटर से उत्तर प्रदेश के लिए 10 बसों को हरी झंडी दिखाई गई.
अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड के मेनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव ने सारा इंतजाम किया है. ये नेक काम माहिम दरगाह ट्रस्ट और हाजी अली दरगार ट्रस्ट के साथ मिलकर किया जा रहा है.
इन सभी प्रवासियों को उत्तर प्रदेश में अलग अलग जगहों पर छोड़ा जाएगा. तस्वीर में सभी प्रवासी बस में बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान सभी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया.
बस में प्रवासियों को ले जाते वक्त पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया है. एक सीट पर एक ही शख्स बैठा है. साथ ही सभी ने मास्क पहना हुआ है.
सभी प्रवासी लाइन में दूरी बनाकर खड़े हैं. इस पूरी प्रक्रिया के तहत कोरोना को लेकर सतर्कता बरती गई है.
ये सभी लोग लॉकडाउन लगने के बाद से ही मुंबई में फंसे हुए थे. अब सदी के महानायक की मदद से इन सभी प्रवासियों को अपनों के पास जाने का मौका मिला है.
इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव बाएं तरफ खड़े नजर आ रहे हैं.
PHOTOS: YOGEN SHAH