अमिताभ बच्चन और जया बच्चन संग कटरीना कैफ की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें अमिताभ और जया खुशी के मूड में नजर आ रहे हैं. डांस करते हुए उनकी यह तस्वीरें किसी शादी समारोह की लग रही है.
वहीं इसी ओकेजन की दूसरी तस्वीर में कटरीना भी साथ नजर आ रही हैं. इसमें कटरीना हरे रंग की साड़ी में अमिताभ और जया संग ठुमके लगाती नजर आईं.
दरअसल, यह एक ऐड शूट है जिसमें अमिताभ और जया कटरीना के पैरेंट्स के रोल में हैं. दोनों बेटी की शादी के लिए खुश हैं और नाच कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
गोल्डन बॉर्डर वाले सफेद शर्ट और धोती में अमिताभ साउथ इंडियन लुक में नजर आए. वहीं डीप ब्राउन यलो साड़ी विद रेड बॉर्डर में जया बच्चन भी शानदार लग रही थीं.
अमिताभ और जया संग कटरीना की दो तस्वीरें वायरल हो रही है. इनमें से एक में कटरीना पिंक कलर के इंडियन ट्रेडिशनल अटायर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
दुल्हन के लिबास में सजी कटरीना को विदा करते अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी रॉयल लुक में दिखे.
इस शूट से अमिताभ और जया की साउथ सुपरस्टार्स संग तस्वीरें भी सामने आई है. इस तस्वीर को अमिताभ ने ऐतिहासिक पल बताया है.
अमिताभ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी फोटोज शेयर की है. इसमें नागार्जुन, प्रभु और शिवराज कुमार अमिताभ के साथ नजर आ रहे हैं.
फोटोज- इंस्टाग्राम