महाअष्टमी पर बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन के साथ देवी के दर्शन के लिए नॉर्थ बॉम्बे स्थित जुहू पहुंचे. इस मौके पर अमिताभ और जया देवी दुर्गा के पूजा अर्चना में भी शामिल हुए.
इस खास मौके पर जया रेड एंड व्हाइट कलर की खूबसूरत पारंपरिक साड़ी में नजर आईं.
वहीं अमिताभ बच्चन ऑफ व्हाइट कुर्ते और अपने रेगुलर स्टाइल में दिखे.
यह पूजा सर्बोजनीं दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में अमिताभ और जया के अलावा और भी सेलिब्रिटीज नजर आए.
पूजा में एक्ट्रेस काजोल भी पीले रंग की साड़ी में खूबसूरत नजर आईं. ट्रेडिशनल बंगाली लुक में वे शानदार लग रही थीं.
पूजा के दौरान उन्हें जया के साथ स्पॉट किया गया. दोनों ही सेलिब्रिटीज बेहद खुश नजर आए.
काजोल के अलावा पूजा में द कपिल शर्मा शो की सुमोना चटर्जी, डायरेक्टर अयान मुखर्जी समेत दूसरे सेलिब्रिटीज भी नजर आए.
इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस संग सेल्फी भी ली.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है.
अमिताभ, शो में अपने आने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार बातों से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते रहते हैं.
फोटोज: योगेन शाह