आज का दिन अमिताभ और उनकी पत्नी जया बच्चन के लिए बेहद खास है. आज इस शानदार कपल की 42वीं शादी की सालगिरा
है. इस मौके पर अमिताभ को उनके फैन्स लगातार बधाई संदेश भेज रहे हैं जिसके चलते अमिताभ ने अपने फैन्स को शुक्रिया कहा है.
3 जून को 1973 को शादी के बंधन में बंधे जया-अमिताभ की जोड़ी आज भी बॉलीवुड के कामयाब कपल की लिस्ट में शुमार है.
अपने ब्लॉग में अमिताभ ने कहा, 'इस खास मौके पर उनकी एक्ट्रेस, राजनेता पत्नी फिल्हाल विदेश में हैं लेकिन फिर वे खुद को
एक दूसरे के करीब महसूस कर रहे हैं.'
डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' में काम करने के बाद अमिताभ और जया ने अपने अफेयर को शादी का नाम दे दिया.
इस शादी में इंडस्ट्री के गिने चुने लोग और उनके परिवार के सदस्य ही शामिल हुए.
जया बच्चन ने अमिताभ के साथ पहली बार 1972 की फिल्म 'बंसी बिरजू' की थी और उसके बाद कई फिल्में की हैं. उनमें से
'जंजीर', 'अभिमान', 'चुपके चुपके', 'मिली', 'शोले' और 'कभी खुशी कभी गम' काफी सफल फिल्में थीं.
जया बच्चन ने अमिताभ के साथ पहली बार 1972 की फिल्म 'बंसी बिरजू' की थी और उसके बाद कई फिल्में की हैं. उनमें से
जंजीर, अभिमान, चुपके चुपके, मिली, शोले और कभी खुशी कभी गम काफी सफल फिल्में थीं.