राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' की लीड स्टार कास्ट फाइनल हो गई है.अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे का रोल कर रहे हैं, आइए जानते हैं 'सरकार 3' की स्टारकास्ट में कौन-कौन से स्टार शामिल हैं.
फिल्म में यामी गौतम अन्नू करकरे नाम का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पिता की हत्या का बदला सरकार ले लेना चाहती है.
यामी अब तक रोमांटिक रोल्स निभाती आई हैं यामी का ये पहला ग्रे शेड करेक्टर होगा.
रोनित राय गोकुल साटम नाम के किरदार में नजर आएंगे, जो सरकार का विश्वास पात्र है. रोनित अपनी एक्टिंग से प्रभावित करते रहे हैं. अब देखना होगा अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी कैसी होगी.
वेटरन एक्टर रोहिणी हट्टंगड़ी 'सरकार 3' में निगेटिव किरदार में हैं. उनके किरदार का नाम रुक्कू बाई देवी है. रोहिणी का करेक्टर काफी दिलचस्प नजर आ रहा है.
मनोज बाजपेई एक बार फिर रामू के साथ काम करते नजर आ रहे हैं. मनोज गोविंद देशपांडे नाम का किरदार निभा रहे हैं, जिसे राम गोपाल वर्मा अरविंद केजरीवाल से प्रेरित बताते हैं.
जैकी श्रॉफ फिल्म में मुख्य विलेनों में से एक का किरदार निभा रहे हैं. उनके किरदार को फिल्म में सर के नाम से बुलाया जाएगा.
कंपनी में मंत्री का किरदार निभाने वाले भरत दाभोलकर 'सरकार 3' में गोरख रामपुर का करेक्टर निभा रहे हैं.
भरत दाभोलकर का किरदार रहस्यमयी और दोगला है, जिसकी बात का यकीन करने वाला नुकसान उठा सकता है.
अमित साध इस फिल्म मेें शिवाजी उर्फ चीकू के रोल में हैं. अमित का किरदार काफी गुस्सैल दिखाया गया है.