मुंबई के जुहू इलाके में बुधवार 22 जनवरी को हॉलीवुड फिल्म 'मंडेला: लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम' की स्क्रीनिंग हुई. इस दौरान बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन समेत दक्षिण अफ्रीकी एक्टर्स भी नजर आए.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की जीवनी पर बनी इस फिल्म का निर्देशन जस्टिन चैडविक ने किया है. फिल्म के लिए विलियम निकोलसन ने स्क्रिप्ट लिखी है.
स्क्रीनिंग के दौरान दक्षिण अफ्रीकी कलाकार अटांडवा कानि और टैरी फेटो. यह फिल्म 1995 में आई नेल्सन मंडेला की किताब 'लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम' पर आधारित है.
फिल्म देखने पहुंचे टीवी शो 'लेफ्ट राईट लेफ्ट' फेम एक्टर गौरव चोपड़ा. साथ में 'डांस इंडिया डांस' की होस्ट रह चुकी सौम्या टंडन भी हैं. सौम्या ने फिल्म 'जब वी मेट' में भी अहम भूमिका निभाई है.
नेल्सन मंडेला पर बनी इस फिल्म का प्रोडक्शन अनंत सिंह और डेविड एम. थॉम्सन ने किया है. अनंत ने दो दशक पहले मंडेला का इंटरव्यू लिया था, जिसके बाद से ही उन्होंने फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया था.
कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने भी शिरकत की. नीतू ने 2005 में फिल्म 'गरम मसाला' से कॅरियर की शुरुआत की थी.
स्क्रीनिंग के दौरान टीवी एक्टर राजीव पॉल भी मौजूद थे. राजीव रिएलिटी शो 'बिग बॉस-6' के दौरान चर्चा में आए थे. उन्होंने 'मुंबई, मोहब्बत और तन्हाई' नाम से एक किताब भी लिखी है.
अपने ब्लॉग पर फिल्म की चर्चा करते हुए अमिताभ बच्चन ने दोस्त अनंत सिंह के बेहतरीन कार्य की प्रशंसा की है.