सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें डाली हैं. उन्होंने बीते वक्त को याद करते हुए लिखा है कि यह तस्वीर उस फिल्म के सेट से है, जिसे ऋषिकेष मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. यह तस्वीर शायद अंधेरी स्थित मोहन स्टूडियो की है.
यह तस्वीर फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के सेट की है. फोटो में (बाएं से) उत्पल दत्त, जलाल आग़ा, अनवर अली, जलाल की बहन शहनाज, इरशाद अली, मधु और अमिताभ बच्चन.
अमिताभ बच्चन ने यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि फिल्म के थीम सॉन्ग के फिल्मांकन के दौरान यह तस्वीर ली गई.
कश्मीर में फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' की शूटिंग के दौरान अपने सह-कलाकार अमजद खान के साथ क्रिकेट खेलते अमिताभ बच्चन.
1977 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'खून पसीना' की शूटिंग की एक तस्वीर. इसमें अमिताभ को एक असली टाइगर के साथ लड़ना था.
70 के दशक में ईडन गार्डन पर एक चैरिटी मैच हुआ. यह मैच बॉम्बे फिल्म इंडस्ट्री और बंगाल फिल्म इंडस्ट्री के बीच खेल गया. अमिताभ बच्चन ने लिखा कि उनकी तरफ से दिलीप कुमार कप्तान थे और हम मैच जीत गए थे.
अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन और स्वर्गीय अभिनेता राजेश खन्ना अपनी पत्नी डिम्पल कपाडिया के साथ. अमिताभ और राजेश खन्ना शैंपेन की बोतल खोल रहे हैं.
नमक हराम' फिल्म के सेट पर बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ अमिताभ बच्चन. फिल्म के निर्देशक ऋषिकेष मुखर्जी दोनों को सीन के बारे में बता रहे हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन इस तस्वीर में अपने माता-पिता के साथ हैं. उनके पिता हरिवंशराय बच्चन और उनकी माता तेजी बच्चन फिल्म 'शोले' के प्रीमियर पर अमिताभ के साथ मौजूद रहे. इसी तस्वीर में अमिताभ की पत्नी जया बच्चन और स्वर्गीय अभिनेता शम्मी कपूर भी मौजूद हैं.
फिल्म 'शोले' के सेट पर अपने सह-कलाकारों धर्मेंद्र और हेमामालिनी की तस्वीर लेते अमिताभ बच्चन.
इस दुर्लभ तस्वीर में अमिताभ अपने माता-पिता के साथ नजर आ रहे हैं.
क्या आप पहचान सकते हैं इस बच्चे को. जी हां यही है सदी का महानायक...
अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों में 'दोस्ती' जैसे विषय पर आधारित होती थीं. 'आनंद', 'चुपके-चुपके', 'दोस्ताना', 'गिरफ्तार', 'नमक हराम', 'नसीब', 'राम बलराम', 'शोले', 'याराना', 'जंजीर'.....
इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर, नीतू सिंह, राखी, शशि कपूर और वहीदा रहमान भी नजर आ रहे हैं.
अमिताभ की फिल्म 'कुली' का एक दृश्य.
फिल्म 'शराबी' के एक दृश्य में जया प्रदा के साथ अमिताभ बच्चन.
अपनी मां तेजी बच्चन के साथ अमिताभ के बचपन की एक तस्वीर.
एक क्रिकेट मैच के दौरान अमिताभ.
संसद भवन में तत्कालीन कांग्रेसी नेता राजेश पायलट से हाथ मिलाते अमिताभ बच्चन.
फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे तब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना था.
गांधी परिवार और बच्चन परिवार के बीच बहुत घनिष्ठ संबंध थे.
इस तस्वीर में राजीव गांधी को माला पहनाते अमिताभ बच्चन. अमिताभ ने कुछ समय के लिए राजनीति में भी हाथ आजमाए थे.
एक क्रिकेट मैच के दौरान गेंदबाजी करते अमिताभ बच्चन.
इस दुर्लभ तस्वीर में अमिताभ बच्चन अपने परिवार के बच्चों के साथ दिख रहे हैं. इस फोटो में अभिषेक बच्चन भी हैं.