अमिताभ बच्चन अपनी पोती आराध्या और नातिन नव्या नवेली से बेहद प्यार करते हैं. 4 सितम्बर को अमिताभ ने दोनों के नाम एक खत लिखा. बिग बी
ने अपने खत में देश में बढ़ते जेंडर इशू को महिलाओं के खिलाफ होने वाले क्राइम की बड़ी वजह माना है. उन्होंने नव्या और आराध्या को सलाह दी है कि
वो लोगों की बातों को अपने ऊपर कभी हावी ना होने दें और ना ही कुछ करने से पहले यह सोचें कि लोग क्या कहेंगे.
अमिताभ ने लिखा, 'आराध्या और नव्या तुम दोनों पर अपने सरनेम की जिम्मेदारी है. तुम दोनों भले ही बच्चन या नंदा हो लेकिन सबसे पहले तुम एक
महिला हो. इसलिए लोग तुम पर अपनी सोच थोपने की कोशिश करेंगे.'
अमिताभ ने लिखा, 'जब तक तुम खुद शादी के लिए तैयार ना हो, तब तक किसी के दबाव या किसी और वजह से शादी मत करना. लोग आपके बारे में बात करेंगे लेकिन
आपको सबकी बात सुनने की कोई जरूरत नहीं है.
नव्या- तुम्हारा नाम, तुम्हारा सरनेम तुम्हें उन मुश्किलों से कभी नहीं बचा पाएगा, जो एक महिला होने की वजह से अक्सर तुम्हारे सामने आएंगी.
आराध्या- वक्त के साथ तुम भी इन चीजों को समझने लगोगी.
अपने फैसले खुद लेना. किसी को यह तय करने का मौका मत देना कि तुम्हारी स्कर्ट की लम्बाई तुम्हारे करेक्टर का पैमाना है.
यह दुनिया औरतों के लिए बेहद कठिन है, लेकिन मुझे विश्वास है कि तुम जैसी महिलाएं ही इन चीजों को बदल सकती हैं.