scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फिल्‍म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन

फिल्‍म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन
  • 1/15
फिल्‍म 'पा' औरो नाम के एक बच्‍चे की कहानी है जिसकी उम्र 13 साल है और जिसे प्रोजेरिया नाम की बीमारी हो जाती है. इस बीमारी में व्‍यक्ति बहुत तेजी से बूढ़ा होने लगता है.
फिल्‍म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन
  • 2/15
फिल्‍म में औरो का किरदार अमिताभ बच्‍चन ने निभाया है. औरो की उम्र वैसे तो 13 साल है लेकिन प्रोजेरिया नामक बीमारी होने की वजह से वह बूढ़ा दिखता है.
फिल्‍म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन
  • 3/15
फिल्‍म औरो और उसके पिता के रिश्‍तों की कहानी है. फिल्‍म में अभिषेक बच्‍चन ने अमिताभ के पिता का किरदार निभाया है.
Advertisement
फिल्‍म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन
  • 4/15

फिल्‍म के लेखक और निर्देशक आर बाल्कि हैं जिन्‍होंने फिल्‍म 'चीनी कम' से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी. फिल्‍म में अभिषेक बच्‍चन और विद्या बालन मुख्‍य भूमिका में हैं.

फिल्‍म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन
  • 5/15
विद्या बालन ने फिल्‍म में विद्या नाम का किरदार निभाया है जो औरो की मां है और पेशे से डॉक्‍टर है.
फिल्‍म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन
  • 6/15
औरो की बीमारी की वजह से उसके माता-पिता पर क्‍या बीतती है, ये फिल्‍म उसी की कहानी है.
फिल्‍म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन
  • 7/15
अपनी बीमारी के बावजूद औरो काफी बुद्धिमान है और हमेशा खुश रहता है.
फिल्‍म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन
  • 8/15
निर्देशक बाल्कि के अनुसार 'पा' बॉलीवुड के सबसे महान अभिनेता को समर्पित है और एक ऐसा उदाहरण है जो दिखाता है कि वो क्‍या चीजें हैं जो एक अभिनेता को आइकॉन बनाती हैं.
फिल्‍म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन
  • 9/15
अमिताभ बच्‍चन का कहना है कि उन्‍हें फिल्‍म के किरदार के रूप में दिखने के‍ लिए उन्‍हें विशेष रूप से तैयार क्‍ले को लगाए रहना पड़ता था.
Advertisement
फिल्‍म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन
  • 10/15
फिल्‍म का संगीत मशहूर संगीतकार इल्‍या राजा ने तैयार किया है जिन्‍होंने 'चीनी कम' में भी संगीत दिया था.
फिल्‍म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन
  • 11/15
अमिताभ का कहना है कि जब फिल्‍म के लिए उन्‍हें मेकअप लगाया जाता था तो उनके सुनने में दिक्‍कत होती थी.
फिल्‍म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन
  • 12/15
फिल्‍म में अमिताभ का मेकअप ऑस्‍कर के लिए नॉमिनेट हुए मेकअप विशेषज्ञ क्रिस्‍टीन टिंस्‍ले और डॉमिनी टिल ने‍ किया है.
फिल्‍म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन
  • 13/15
अभिषेक बच्‍चन के किरदार का नाम अमोल आर्ते है जो एक युवा राजनीतिज्ञ है. अमोल का उद्देश्‍य यह साबित करना है कि राजनीति कोई बुरी चीज नहीं है.
फिल्‍म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन
  • 14/15
अमिताभ ने बच्‍चे के रोल के लिए अपने नवासों से कुछ सलाह भी ली.
फिल्‍म 'पा' में अमिताभ बच्‍चन
  • 15/15
निर्देशक बाल्कि ने बताया कि वो फिल्‍म में अमिताभ के लिए बिल्‍कुल ही अलग तरह का लुक देखना चाहते थे. ऐसा लुक जिसमें अमिताभ को पहले कभी नहीं देखा गया हो. फिल्‍म 4 दिसंबर को सिनेमाघरों में पदर्शित होगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement