scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऐश्वर्या बच्चन को कड़ी टक्‍कर दे रही हैं नव्‍या

ऐश्वर्या बच्चन को कड़ी टक्‍कर दे रही हैं नव्‍या
  • 1/7
फैमिली पिक्चर में कोई मिसिंग है: हाल ही में एक शादी में अमिताभ बच्चन की पूरी फैमिली एक साथ नजर आई. तस्वीर में बिग बी की बेटी श्वेता नंदा और उनके दोनों बच्चे नव्या और अगस्त्य मामी ऐश्वर्या के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. बस अमिताभ की ला़डली आराध्या की कमी है.
ऐश्वर्या बच्चन को कड़ी टक्‍कर दे रही हैं नव्‍या
  • 2/7
भाई-बहन की जोड़ी: बहन श्वेता नंदा संग अभिषेक बच्चन. बिग बी ने ट्विटर पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरी प्रोग्रेस रिपोर्ट. हमेशा सोचता हूं कि ये लोग इतने बड़े कैसे हो गए.'



ऐश्वर्या बच्चन को कड़ी टक्‍कर दे रही हैं नव्‍या
  • 3/7
थिरकने लगे छोटे बच्चन: पार्टी में अभिषेक बच्चन ने डांस भी किया. ये सभी तस्वीरें खुद ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की हैं.
Advertisement
ऐश्वर्या बच्चन को कड़ी टक्‍कर दे रही हैं नव्‍या
  • 4/7
महानायक की पीली छटा: पीले कुर्ते में डैशिंग लग रहे थे बिग बी. उन्होंने अपने ब्लॉग पर इस तस्वीर के साथ लिखा, 'शादी में जाने को तैयार एक जेंटलमैन'.
ऐश्वर्या बच्चन को कड़ी टक्‍कर दे रही हैं नव्‍या
  • 5/7
बचपन के दो दोस्त: डायरेक्टर करण जौहर और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बचपन के दोस्त हैं. अमिताभ ने ट्विटर पर इस तस्वीर के साथ लिखा, ' करण स्टार लग रहे हैं. वह अभी श्रीलंका से लौटे हैं, जहां वह अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की फिल्म में बतौर एक्टर काम कर रहे थे.'
ऐश्वर्या बच्चन को कड़ी टक्‍कर दे रही हैं नव्‍या
  • 6/7
बिग बी के बच्चे बड़े हो गए: 'बच्चे हमारा गर्व होते हैं. फिर एक दिन अचानक वह नाजुक क्यूट बच्चों से एक परिपक्व शख्स में बदल जाते हैं.' अपने बच्चों अभिषेक और श्वेता की इस तस्वीर के साथ अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पर लिखा.
ऐश्वर्या बच्चन को कड़ी टक्‍कर दे रही हैं नव्‍या
  • 7/7
एक हजारों में मेरी बहना है: छोटे बच्चन ने बहन श्वेता नंदा  के साथ काफी समय बिताया. श्वेता शुरू से उनकी करीबी रही हैं. हाल ही में श्वेता ने अपनी भाभी ऐश्वर्या को 'परफेक्ट मॉम' बताया
Advertisement
Advertisement