scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टॉप 4 कंटेस्टेंट्स मे कौन कितना स्ट्रॉन्ग, कौन बन सकता है BB13 का विनर?

टॉप 4 कंटेस्टेंट्स मे कौन कितना स्ट्रॉन्ग, कौन बन सकता है BB13 का विनर?
  • 1/8
टेढ़े ट्विस्ट्स से भरपूर बिग बॉस 13 दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. 4 दिनों बाद सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले है. बिग बॉस 13 ने कई मायनों में इतिहास रचा है. इस सीजन के हिट होने की सबसे बड़ी वजह इसके कंटेस्टेंट्स रहे हैं.
टॉप 4 कंटेस्टेंट्स मे कौन कितना स्ट्रॉन्ग, कौन बन सकता है BB13 का विनर?
  • 2/8
सभी सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. टॉप-4 में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा ने जगह बना ली है. चलिए जानते हैं इन चारों में से कौन कितना स्ट्रॉन्ग है? किसके बिग बॉस ट्रॉफी जीतने के ज्यादा चांस हैं?

टॉप 4 कंटेस्टेंट्स मे कौन कितना स्ट्रॉन्ग, कौन बन सकता है BB13 का विनर?
  • 3/8
सिद्धार्थ शुक्ला
कई पोल्स और सर्वे में सिद्धार्थ शुक्ला को सीजन 13 का विजेता बताया गया है. सिद्धार्थ शो जीतने के प्रबल दावेदार हैं. सिद्धार्थ काफी सालों से टीवी इंटस्ट्री में काम कर रहे हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सीजन 13 सिद्धार्थ के इर्द-गिर्द ही चला है.
Advertisement
टॉप 4 कंटेस्टेंट्स मे कौन कितना स्ट्रॉन्ग, कौन बन सकता है BB13 का विनर?
  • 4/8
शो की जबरदस्त टीआरपी काफी हद तक सिद्धार्थ की देन है. उनका एग्रेशन, फ्लर्ट, मिमिक्री एंटरटेनमेंट, लड़ाई-झगड़ा सब हिट रहा है. विवादों से परे सिद्धार्थ ने शो में अपनी पर्सनैलिटी के कई शेड्स दिखाए हैं.

टॉप 4 कंटेस्टेंट्स मे कौन कितना स्ट्रॉन्ग, कौन बन सकता है BB13 का विनर?
  • 5/8
आसिम रियाज
शुरुआत में आसिम-सिद्धार्थ अच्छे दोस्त थे. दोनों की बॉन्डिंग काफी पसंद की गई. बाद में आसिम ने सिद्धार्थ संग दोस्ती तोड़ी और दोनों के बीच दुश्मनी का फेज शुरू हो गया. नॉन पॉपुलर आसिम को बिग बॉस ने फेम दिया है.
टॉप 4 कंटेस्टेंट्स मे कौन कितना स्ट्रॉन्ग, कौन बन सकता है BB13 का विनर?
  • 6/8
आसिम की फैन फॉलोइंग और पॉपलुरैटी का इस बात से अंदाजा लगता है कि WWE सुपरस्टार जॉन सिना उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. जरीन खान भी आसिम के सपोर्ट में हैं. ट्रॉफी की रेस में आसिम-सिद्धार्थ के बीच तगड़ा मुकाबला है.

टॉप 4 कंटेस्टेंट्स मे कौन कितना स्ट्रॉन्ग, कौन बन सकता है BB13 का विनर?
  • 7/8
पारस छाबड़ा
पारस छाबड़ा की गेम फिनाले के करीब आकर कमजोर पड़ गई है. पारस छाबड़ा अपनी पर्सनल रिलेशनशिप में फंसकर रह गए हैं. पारस में पहले जितना एग्रेशन और ट्रॉफी जीतने का जुनून नहीं दिख रहा. पारस के लिए शो जीतना काफी मुश्किल है. फिनाले की जंग में आसिम और रश्मि देसाई पारस छाबड़ा पर भारी पड़ते दिख रहे हैं.
टॉप 4 कंटेस्टेंट्स मे कौन कितना स्ट्रॉन्ग, कौन बन सकता है BB13 का विनर?
  • 8/8
रश्मि देसाई
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की जबरदस्त फैंडम है. लेकिन ट्रॉफी जीतने की रेस में रश्मि देसाई सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज से पिछड़ती दिखती हैं. रश्मि की बिग बॉस जर्नी उतार-चढ़ाव से भरी रही. रश्मि का गेम कमजोर दिखा. वे फ्रंट पर ना खेलकर बैकफुट पर ही खेलती दिखीं. इसलिए रश्मि के ट्रॉफी जीतने के कम चांस नजर आते हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement