बता दें अमृता ने अपने करियर की शुरुआत 2002 की फिल्म 'अब के बरस' से की थी जो हिट तो नहीं हुई लेकिन फिल्म में अमृता की एक्टिंग ने पब्लिक का दिल जीत लिया. इस फिल्म के बाद अमृता 'इश्क विश्क', 'मैं हू ना', 'सत्याग्रह','मस्ती', 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' जैसी हिट फिल्मों में काम किया. देखा जाए तो अमृता के करियर का ग्राफ कुछ खास तो नहीं है पर जो भी हो फिल्मों में उनकी एक्टिंग
को हमेशा ही सराहा गया है.