scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अमृता राव ने किया था रणबीर को किस करने से इनकार, बड़ी फिल्म से धोना पड़ा था हाथ

अमृता राव ने किया था रणबीर को किस करने से इनकार, बड़ी फिल्म से धोना पड़ा था हाथ
  • 1/9
अमृता राव हमेशा से अपने बबली रोल्स के लिए जानी जाती हैं. अमृता हमेशा अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतती आई हैं. लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि अमृता एक बार मशहूर एक्टर रणबीर कपूर के साथ किसिंग सीन करने से मना कर चुकी हैं, जिसके चलते उन्हें एक बड़े बजट की फिल्म छोड़नी पड़ी थी. अब ये बात सिर्फ एक अफवाह है या नहीं इसका तो पता नहीं लेकिन इस बात ने अमृता को काफी परेशान कर दिया था. ये बात इतनी बढ़ गई थी कि अमृता को इस पर खुल कर सफाई तक देनी पड़ी थी.

 

अमृता राव ने किया था रणबीर को किस करने से इनकार, बड़ी फिल्म से धोना पड़ा था हाथ
  • 2/9
वैसे तो अमृता हर कॅान्ट्रोवर्सी से दूरी बनाए रखती हैं लेकिन कहा जाता है कि शाहिद और करीना के ब्रेकअप का एक कारण शाहिद और अमृता की बढ़ती नजदीकियां भी थी. शाहिद और अमृता कि फिल्म 'विवाह' में उनकी कैमिस्ट्री को काफी सराहा गया और ये अफवाह भी फैली कि शाहिद और अमृता एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन जब बात बढ़ गई तो अमृता ने खुलकर इस बात को साफ किया कि वो और शाहिद सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं.

 

अमृता राव ने किया था रणबीर को किस करने से इनकार, बड़ी फिल्म से धोना पड़ा था हाथ
  • 3/9
शाहिद और अमृता कि कैमिस्ट्री फिल्म 'इश्क विश्क' से कफी चर्चा में रही है. इसके अलावा इन दोनों ने 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' में भी साथ काम किया है.

 

Advertisement
अमृता राव ने किया था रणबीर को किस करने से इनकार, बड़ी फिल्म से धोना पड़ा था हाथ
  • 4/9
बता दें अमृता ने अपने करियर की शुरुआत 2002 की फिल्म 'अब के बरस'  से की थी जो हिट तो नहीं हुई लेकिन फिल्म में अमृता की एक्टिंग ने पब्लिक का दिल जीत लिया. इस फिल्म के बाद अमृता 'इश्क विश्क', 'मैं हू ना', 'सत्याग्रह','मस्ती', 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' जैसी हिट फिल्मों में काम किया. देखा जाए तो अमृता के करियर का ग्राफ कुछ खास तो नहीं है पर जो भी हो फिल्मों में उनकी एक्टिंग को हमेशा ही सराहा गया है.

 

अमृता राव ने किया था रणबीर को किस करने से इनकार, बड़ी फिल्म से धोना पड़ा था हाथ
  • 5/9
अगर अमृता के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2016 में आरजे अनमोल से शादी की और तभी से उन्होंने बॅालीवुड से दूरी बना ली.

 

अमृता राव ने किया था रणबीर को किस करने से इनकार, बड़ी फिल्म से धोना पड़ा था हाथ
  • 6/9
अमृता के साथ साथ उनकी बहन प्रीतिका ने भी छोटे पर्दे पर 2013 में कलर्स टीवी के शो 'बेइंतहा' से अपनी पहचान बनाई जिसमें वो काफी सक्सेसफुल साबित हुईं.

 

अमृता राव ने किया था रणबीर को किस करने से इनकार, बड़ी फिल्म से धोना पड़ा था हाथ
  • 7/9
अमृता 17 साल की उम्र में ही इस ग्लैमरस दुनिया का हिस्सा बन चुकी थीं. उन्होंने 2002 में अलीशा चिनॅाय की एक एल्बम के एक सॅाग 'वो प्यार मेरा' में काम किया था.

 

अमृता राव ने किया था रणबीर को किस करने से इनकार, बड़ी फिल्म से धोना पड़ा था हाथ
  • 8/9
अमृता मुबंई में ही पली-बढ़ी हैं और मुबंई के कनोसा कॉन्वेंट स्कूल से अपनी पढ़ाई खत्म की. इस के बाद उन्होंने सोफिया कॅालेज से साइक्लॉजी की डिग्री हासिल की.

 

अमृता राव ने किया था रणबीर को किस करने से इनकार, बड़ी फिल्म से धोना पड़ा था हाथ
  • 9/9
अमृता के पिता की खुद की एक एडवर्टाइजिंग कंपनी है.

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement