एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने परिवार संग खुले में घूमने का लुत्फ उठाया. वे अपने बेटे एंड्रूस को प्रैम में बिठाकर घूमाती नजर आईं. एमी ने इस फैमिली डे आउट की फोटोज साझा की है.
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस डे आउट की फोटोज और वीडियोज साझा की है. उनके साथ उनके बेटे और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं.
एक वीडियो में वे हिरणों के झुंड को दिखा रही हैं. खुले मैदान में घूम रहे हिरणों के पास ही लोग भी दिखाई दे रहे हैं.
लॉकडाउन में एमी जैक्सन अपने बेटे और मंगेतर जॉर्ज संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. एक्ट्रेस अपने वर्कआउट को लेकर भी काफी सक्रिय और बिजी रहती हैं.
एमी अपने वर्कआउट रूटीन का काफी ख्याल रखती हैं. एमी ने अपना प्रेग्नेंसी वेट भी काफी जल्दी घटा लिया था. एमी ने प्रेग्नेंसी में भी वर्कआउट, योगा जारी रखा था और उनकी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज खूब वायरल हुई थीं.
पिछले दिनों एमी ने बताया कि उनका बेटा एंड्रूस आठ महीने का हो गया है. उन्होंने बेटे की फोटो साझा करते हुए अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की थी. बता दें एमी ने 23 सितंबर 2019 को बेटे को जन्म दिया था.
एमी अक्सर बेटे संग अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. वहीं वे मंगेतर जॉर्ज के साथ भी फोटोज शेयर करती हैं. एमी और जॉर्ज की अभी शादी नहीं हुई है. दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
Photos: Instagram