13 वें आईफा पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां.
'द डर्टी पिक्चर' फिल्म में दक्षिण भारतीय अदाकारा सिल्क स्मिता की भूमिका निभाने को लेकर 13 वें आईफा पुरस्कारों में विद्या बालन को सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के पुरस्कार से नवाजा गया.
काली साड़ी पहनकर आईफा में शरीक हुई विद्या ने कहा, 'जिस अभिनेता को मैं अपने पूरे जीवन पूजती रही हूं, उनसे पुरस्कार लेना मेरे लिए सम्मान की बात है. सात साल पहले मेरी पहली फिल्म परिणीता का आईफा एमस्टर्डम में प्रीमियर हुआ था और आज मैं यहां सर्वश्रेष्ठ अदाकारा के पुरस्कार से नवाजी जा रही हूं.'
अवार्ड समारोह में दिया मिर्जा को भी सम्मानित किया गया.
नकारात्मक भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार प्रकाश राज को उनकी फिल्म 'सिंघम' में भूमिका निभाने के लिए प्रदान किया गया.
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रमेश सिप्पी को भी 13 वें आईफा अवार्ड समारोह में सम्मानित किया गया.
परीनिति को उनकी पहली फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित महिला कलाकार का पुरस्कार मिला.
परीनिति चोपड़ा को सर्वश्रेष्ठ सहायक अदाकारा का पुरस्कार 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' के लिए ही मिला.
अवार्ड जीतने के बाद जश्न मनाती हुई परीनिति चोपड़ा.
इस पुरस्कार समारोह में रणबीर कपूर ने अपने पिता ऋषि कपूर के साथ ठुमके लगाए.
रणबीर कपूर को रॉकस्टार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.
13 वें आईफा पुरस्कारों में गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा रेखा को भारतीय सिनेमा में उनकी अहम उपलब्धि को लेकर सम्मानित किया गया.
अवार्ड समारोह में आदिती राव हैदरी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
'हाउसफुल-2' फेम की शह्जान पद्मशी अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं.
ग्रीन कार्पेट पर कैमरे के लिए पोज करती हुईं चित्रांगदा सिंह.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सिंगापुर में 13वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह के मौके पर सदाबहार अभिनेत्री रेखा के कुछ लोकप्रिय गीतों पर नृत्य प्रस्तुति देकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया.
प्रियंका ने अपनी प्रस्तुति से भारतीय सिनेमा को उत्कृष्ट योगदान देने वाली रेखा को विशेष सम्मान दिया. प्रियंका ने अपनी प्रस्तुति फिल्म उमराव जान के गीत इन आंखों की मस्ती के रिमिक्स संस्करण से शुरू की और बाद में सलाम-ए-इश्क मेरी जान, प्यार दो प्यार लो और परदेसिया जैसे गीतों पर ठुमके लगाए.
अवार्ड समारोह से पहले चित्रांगदा सिंह का स्टाइल स्टेटमेंट शानदार था.
रेड गाउन में नर्गिस फाखरी की खूबसूरती देखते ही बनती थी.
स्टाइल स्टैटमेंट के मामले में शहजान पद्मशी भी किसी से पीछे नहीं.
अवार्ड समारोह से पहले ग्रीन कार्पेट पर अपने अनोखे स्टाइल के साथ मीका.
'फोर्स' फिल्म में भूमिका को लेकर विद्युत जमवाल को सर्वश्रेष्ठ नये अभिनेता का पुरस्कार मिला.
13वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा.
इस पुरस्कार समारोह में प्रभु देवा ने दर्शकों का मनोरंजन किया.
अवार्ड समारोह में अपनी पत्नी के साथ विवेक ऑबराय भी पहुंचे.
ब्लैक इज ब्यूटीफूल. आदिती को देखकर आप भी यही कहेंगे.
अवार्ड हासिल करने के बाद फोटो खिंचवाती हुईं दिया मर्जा.
13 वें आईफा पुरस्कारों में हिस्सा लेने पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे.
आईफा समारोह से पहले ग्रीन कार्पेट पर मानो खूबसूरती का मेला लगा था.
इसे कहते हैं रंगीन शाम में हुस्न का तड़का.
मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने भी आईफा अवार्ड समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
तमिल सुपरस्टार कमल हसन भी पहुंचे आईफा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने.
बॉडीगार्ड फेम की हैजल कीच भी अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं.
लाल ड्रेस में आरती छाबरिया की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.
इन दिनों फिल्मों से दूर रहने वाली आरती छाबरिया समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं.
प्रतीक बब्बर भी आईफा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
हाल के दिनों में फिल्मों से नदारद रहने वाली प्रीति जिंटा भी ग्रीन कार्पेट पर नजर आईं.
'बॉडीगार्ड' फिल्म के गाने 'तेरी मेरी प्रेम कहानी' के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार श्रेया घोषाल को प्रदान किया गया.
आइटम गर्ल के रूप में वाहवाही बटोरने वाली गौहर खान भी अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंची.
13वें आईफा अवार्ड समारोह में रवीना टंडन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
बढ़ती उम्र के साथ प्रीति की खूबसूरती और निखरती जा रही है.
चतुर के नाम से मशहूर ओमी वैद्य भी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.
ब्लैक इज ब्यूटीफुल. समीरा रेड्डी की इन अदाओं को देखकर आप भी यही कहेंगे.
समीरा भले ही पर्दे पर कम नजर आए. पर उनकी खूबसूरती का कोई सानी नहीं.
अपने बैकलेस ड्रेस का दीदार करती हुईँ गौहर खान.
मीडिया से मुखातिब होती हुईं गौहर खान.
बिपाशा बसु ने भी आईफा अवार्ड समारोह में अपनी रंगीनियां बिखेंरी.
बिपाशा बसु जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी.
13वें आईफा अवार्ड समारोह के ग्रीन कार्पेट पर उषा उथप्प. यह पहला मौका था जब उषा आईफा समारोह का हिस्सा बनीं.
नीले रंग की साड़ी में दिव्या दत्ता ने सबका दिल जीत लिया.
आईफा समारोह से पहले ग्रीन कार्पेट पर मानो खूबसूरती का मेला लगा था.
13वें आईफा अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने पहुंचीं सोनाली कुलकर्णी.