scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पहले शॉट से ही परेशान थीं अनन्या पांडे, शेयर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की यादें

पहले शॉट से ही परेशान थीं अनन्या पांडे, शेयर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की यादें
  • 1/8
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है. अनन्या ने पुनीत मल्होत्रा की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने हिट मूवी पति, पत्नी और वो में काम किया.
पहले शॉट से ही परेशान थीं अनन्या पांडे, शेयर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की यादें
  • 2/8
अनन्या ने अपनी पहली फिल्म से जुड़ा अनुभव साझा किया है. डीएनए के मुताबिक अनन्या ने बताया- '7 अप्रैल को करीब दो साल पहले मैंने पहली बार सेट पर कदम रखा था. पुनीत कुछ दिन पहले ही मुझे और तारा को मसूरी से लेकर आए थे.'
पहले शॉट से ही परेशान थीं अनन्या पांडे, शेयर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की यादें
  • 3/8
'ये हम दोनों की पहली फिल्म थी और पुनीत हम दोनों को कंफर्ट जोन में रखना चाहते थे. वे चाहते थे कि हम सेट पर तनाव के बजाए आराम से रहें.'
Advertisement
पहले शॉट से ही परेशान थीं अनन्या पांडे, शेयर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की यादें
  • 4/8
अपने पहले शूट के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा, 'हमारा पहला शॉट गाना 'जट्ट लुधियाने दा' का था. पुनीत ने टाइगर श्रॉफ, तारा और मुझसे वादा किया था कि हमारा पहला शॉट अकेले होगा ताकि हमें इसका आनंद मिल सके.'
पहले शॉट से ही परेशान थीं अनन्या पांडे, शेयर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की यादें
  • 5/8
अनन्या ने बताया कि बारिश के चलते हमारा शॉट अकेले नहीं हो पाया. उन्होंने आगे बताया- 'टाइगर का डांस स्टेप था और तारा का ब्यूटी शॉट था. जब मेरी बारी आई, तो बारिश शुरू हो गई. मैं ये सोचकर परेशान हो गई कि मेरा शूट नहीं हो पाया और मेरा पहला दिन खराब हो गया.'
पहले शॉट से ही परेशान थीं अनन्या पांडे, शेयर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की यादें
  • 6/8
अनन्या ने कहा कि मेरे अलावा वहां मौजूद सभी ने अपना शूट पूरा कर लिया था. ये अच्छा रहा कि पुनीत ने सब कुछ इनडोर शूट में बदल दिया इसलिए सबकुछ आराम से हो गया.
पहले शॉट से ही परेशान थीं अनन्या पांडे, शेयर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की यादें
  • 7/8
एक्ट्रेस ने बताया, 'इस सीने के लिए, मुझे फोन पर गाते हुए फ्लाइट की सीढ़ियों से नीचे उतरना था. मेरी मां और मनीष वहां मौजूद थे, जिन्होंने इसे स्पेशल बना दिया.'
पहले शॉट से ही परेशान थीं अनन्या पांडे, शेयर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की यादें
  • 8/8
फोटो- Ananya Panday_Official
Advertisement
Advertisement