इरफान खान और करीना कपूर खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज होने जा रही है. फिल्म में दोनों की जोड़ी पहली दफा एक साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएगी. फिल्म का पहला पार्ट हिंदी मीडियम सुपरहिट रहा था और दर्शकों को काफी पसंद भी आया था. हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें फिल्म जगत के कई सारे सेलेब्स शामिल हुए. मगर इरफान खान और करीना कपूर स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हुए.
रविवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इस दौरान फिल्म के निर्देशक होमी अदजानिया स्क्रीनिंग में शामिल हुए. उनके साथ एक्ट्रेस राधिका मदान भी नजर आईं.
एक्ट्रेस राधिका मदान व्हाइट टॉप और जीन्स में नजर आ रही हैं. फिल्म में वे कारीना कपूर और इरफान खान की बेटी के रोल में नजर आएंगी.
एक्टर दीपक दोबरियाल भी इस खास मौके पर नजर आए. बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था.
एक्ट्रेस कृति सेनन शर्ट और डेनिम जीन्स में नजर आईं.
कार्तिक आर्यन की बात करें तो हमेशा की तरह वे कूल अंदाज में नजर आए. वे व्हाइट आउटफिट में नजर आए.
एक्टर रणवीर शौरी भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान दिखाई दिए.
फिल्म की बात करें तो ये 13 मार्च, 2020 को रिलीज होने जा रही है. इरफान खान के प्रशंसक अपने प्रिय एक्टर को एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देखने को लिए उत्सुक हैं.
Photos- योगेन शाह