डांस शो 'झलक दिखला जा' के सेट पर अनिल कपूर अपने टीवी सीरीज 24 के प्रमोशन के लिए पहुंचे.
शो में अनिल कपूर ने माधुरी के साथ डांस भी किया.
एक दूसरे का हाथ पकड़कर दोनों एक बार फिर पुराने दिनों की अपनी केमिस्ट्री को याद किया.
इनको देखकर दर्शकों को फिर दो दौर याद आया जब इन दोनों की जोड़ी हिट हुआ करती थी.
दोनों ने 15 से अधिक फिल्मों में साथ काम किया. उनकी फिल्में 'तेजाब', 'बेटा', 'किशन कन्हैया', 'परिंदा', 'राम लखन' आदि सुपरहिट थीं.
13 साल पहले माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर एक साथ फिल्म 'पुकार' में नजर आए थे.
उस दौर में दोनों की केमिस्ट्री खूब चली थी और दोनों ने साथ में खूब हिट फिल्में भी दी थी.