'झलक दिखला जा' के ग्रैंड फिनाले में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने एक जबरदस्त रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस दी. तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं कि कितने दिलकश अंदाज में इस जोड़ी ने दर्शकों को पल भर में ही 90 के दशक की सैर करा दी होगी.
90 के दशक की यह दमदार ऑन स्क्रीन जोड़ी को एक अरसे बाद साथ परफॉर्म करते देखना इनके फैन्स के लिए विजुअल डिलाइट से कम नहीं.
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने 'तेजाब', 'परिंदा', 'राम-लखन' और 'बेटा' जैसी कई सफल फिल्में दी हैं.
काले रंग की ब्लेजर और ग्रे पैंट में अनिल जहां जेंटलमैन लग रहे थे, तो वहीं गुलाबी और सुनहरे रंग के लहंगे में माधुरी को देख सबका दिल 'धक-धक' कर रहा था.
शो के दौरान अनिल कपूर के सिग्नेचर 'धिना धिन धा' वाले डांसिंग मूव ने उनके
अल्हड़ किरदारों की याद ताजा कर दी.
करन जौहर और माधुरी दीक्षित का ध्यान किसी वजह से भले ही पल भर के लिए भटक गया हो, लेकिन अनिल कपूर स्टेज परफॉर्मेंस का मजा लेने में मशगूल दिखे.
सूट-बूट में आया कन्हैया बैंड बजाने को...काला चश्मा पहन लाल परियों के साथ अनिल कपूर ने शो में एंट्री ली.
शो के जज करन जौहर और रेमो डिसूजा के साथ अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित.
'झलक दिखला जा' के फाइनलिस्ट शक्ति मोहन, मोनी रॉय, आशीष शर्मा और करन टैकर के साथ अनिल कपूर.
अनिल कपूर ने सबका ख्याल रखा. जज माधुरी के साथ ठुमके लगाए, तो वहीं फाइनलिस्ट शक्ति मोहन के साथ भी चांस पर डांस किया.