बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अपने 30 सालों के करियर में रुपहले पर्दे पर कई तरह के किरदार निभा चुके हैं. अब वे पहली बार टीवी पर शो लेकर आ रहे हैं.
अनिल कपूर अब टीवी पर कार्यक्रम '24' में बतौर अभिनेता और निर्माता कदम रखने को तैयार हैं.
अनिल कहते हैं कि उन्हें बिल्कुल घबराहट नहीं है चूंकि अलग चीजों ने हमेशा उनके लिए काम किया है.
गुरुवार को कार्यक्रम के प्रोमो लांच के मौके पर अभिनेत्री मंदिरा बेदी भी मौजूद रहीं.
प्रोमो लांच के मौके पर अनिल (56) ने कहा कि हम सभी कामयाबी की उम्मीद कर रहे हैं.
अनिल कपूर अपनी अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा और मंदिरा बेदी के साथ. अनिल ने कहा कि अगर आप सोचते हैं कि मुझे घबराहट है, तो ऐसा नहीं है. मुझे बिल्कुल बेचैनी नहीं है. मैंने अपने करियर में, जब भी कभी कुछ हटकर किया, कभी बेचैनी नहीं हुई.
प्रोमो लांचिंग के मौके पर अनिल कपूर ने कहा कि एक बार यह शो टीवी पर आ गया तो अच्छा है या बुरा यह दर्शकों को तय करना है.
पापा अनिल कपूर के शो पर बेटी सोनम कपूर भला क्यों मौजूद न हो. सोनम कपूर और उनकी बहन रिहा दोनों इस प्रोमो लांचिंग पर मौजूद रहीं.
अपनी बहन रिया के साथ सोनम कपूर कैमरा के लिए पोज देते हुए.
सोनम कपूर ने विश्वास जताया कि यह अपनी तरह का पहला शो होगा और लोगों को बहुत पसंद आएगा.
सोनम कपूर ब्लैक एंड ब्राउन कपड़ों में किसी ऑफिसर की तरह नजर आईं.
अभिनेत्री टिस्का चोपडा कैमरा के सामने दिलकश अंदाज में.
बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने कहा कि यह शो काफी खास है और उम्मीद करते हैं कि लोग इसे पसंद करेंगे.
इस शो में अनुपम खेर, ऋषि कपूर और बोमन ईरानी अतिथि कालाकार के रूप में होंगे. अन्य कलाकारों में अनिल, मंदिरा बेदी और टिस्का चोपड़ा होंगी.
अभिनय देव इस शो के डायरेक्टर हैं. इस शो का नाम 24 है और इसके 24 ही एपिसोड होंगे. कलर्स टीवी चैनल पर यह कार्यक्रम अक्तूबर से प्रसारित होगा.