अनिल कपूर अपने पहले टेली सीरीज '24' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के 'कॉमेडी नाइट्स' में पहुंचे.
दरअसल, '24' अमेरिका का एक टीवी कार्यक्रम है. इसके भारतीय संस्करण में अनिल जय सिंह राठौर की भूमिका निभाएंगे.
कपिल के साथ 'कॉमेडी नाइट्स' के सेट पर मस्ती करते अनिल कपूर.
'24' का भारतीय संस्करण 4 अक्टूबर को कलर्स पर दिखाई देगा. इसे टीवी का सबसे महत्वाकांक्षी और महंगा कार्यक्रम बताया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में शबाना आजमी, अनुपम खेर, राहुल खन्ना के अलावा टीवी और थियेटर जगत की कई जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया है.
अनिल कपूर के इस धाराविक में उनकी बेटी सोनम किन्हीं कारणों से हिस्सा नहीं ले पाईं, लेकिन वह चाहते हैं कि इसकी अगली श्रंख्ला में सोनम जरूर हो.
'कॉमेडी नाइट्स' में अपने ही एक पुराने गाने पर थिरकते अनिल कपूर.
गुत्थी के साथ लोगों का मनोरंजन करते अनिल कपूर.
'कॉमेडी नाइट्स' में अनिल की बुआ यानी उपासना सिंह के साथ अनिल कपूर.
कपिल की दादी यानी अली असगर के साथ अनिल कपूर.