अनीता हसनंदानी को उनके असल नाम की बजाय शगुन नाम से ज्यादा जाना जाता है. वजह है उनका पॉपुलर टीवी शो ये है मोहब्बतें.
वैसे अनीता इन दिनों चर्चा में हैं अपनी वेकेशंस को लेकर. वह पति रोहित रेड्डी के साथ स्विट्जरलैंड पहुंच चुकी हैं. हाल ही में जहां उन्होंने अपने पति के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, वहीं उन्होंने खुद भी इंस्टाग्राम पर वेकेशंस की फोटो शेयर की हैं.
उन्होंने दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे स्टाइल में ये फोटो खिंचवाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
बता दें कि अनीता और रोहित की ये लव स्टोरी काफी फिल्मी है. अनीता जहां सिंधी हैं, वहीं रोहित तेलुगू हैं. अनीता की एक्टिंग के बारे में तो आप जानते ही हैं, रोहित का एक्टिंग से कोई लेना-देना नहीं है. वह गोवा में बिजनेस करते हैं.
इनकी लव स्टोरी जिम में शुरू हुई थी. आपको ये जानकर भी हैरानी हो सकती है कि रोहित को पता भी नहीं था कि अनीता एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं. मगर फिर भी दोनों में गहरी दोस्ती हुई और साल 2013 में गोवा में ही दोनों ने शादी कर ली.
अनीता और रोहित सात साल से साथ हैं.
खबरों की मानें, तो अनीता जल्द ही काल काल्कि नाम के एक नये शो में भी जल्द ही नजर आएंगी. हालांकि इसके बाद भी अनीता ये हैं मोहब्बते से जुड़ी रहेंगी या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है.
अनीता
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी जिंदगी से जुड़े खूबसूरत
लम्हों की तस्वीरें अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.