पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को दो अलग-अलग फ्लेवर की फिल्में देखने को मिली जिनमें से एक थी बरेली की बर्फी तो दूसरी हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'एनाबेल: क्रिएशन'. बॉक्स ऑफिस
पर ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो बरेली की बर्फी को उतने दर्शक नहीं मिल पाए जितने इस हॉलीवुड हॉरर फिल्म को मिले.
पहले ही दिन एनाबेल के लिए भारतीय दर्शकों की दीवानगी देखने को मिली.
भारत में एनाबेल: क्रिएशन की पॉपलेरिटी की वजह से बॉक्स ऑफिस पर बाकी बॉलीवुड फिल्मों के कलेक्शन पर भी असर पड़ा. यहां तक कि इस हफ्ते तीन बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने के बावजूद ये
हॉरर फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अबतक अच्छी कमाई कर रही है.
इस हफ्ते रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में अ जेंटलमैन, बाबुमोशाय बंदूकबाज और कैदी बैंड शामिल हैं. लेकिन ये फिल्में भी एनाबेल: क्रिएशन के बॉक्स ऑफिस बिजनेस पर कुछ खास असर नहीं डाल
पाई हैं. रिलीज के दूसरे शक्रवार को एनाबेल: क्रिएशन ने 2.10 करोड़ की कमाई दर्ज करवाई है इस तरह से फिल्म अब तक 37.95 करोड़ रुपये से ज्यादा की कलेक्शन कर चुकी है.
ना सिर्फ बेहतरीन कंटेट एनाबेल को भारत में लोकप्रिय बना रहा है बल्कि इस फिल्म की ओर दर्शकों का झुकाव होने की एक और वजह भी है. देखा जाए तो लंबे समय से एक अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट' को छोड़ दिया जाए तो शायद ही कोई बॉलीवुड फिल्म है जो दर्शकों को लुभाने में कामयाब हुई है.
सेंसलेस हॉरर की बजाए शानदार थ्रिल सीन्स के साथ बुनी गई इस हॉरर फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब साबित हुई है.
अमेरिकन सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म एनाबेल क्रिएशन, कंजूरिंग फिल्म सीरीज की लेटेस्ट फिल्म है. इसमें एक गुडि़या में बंद प्रेतात्मा की कहानी बताई गई है.