शीला, मुन्नी और चिकनी चमेली के बाद अब बारी है 'चीनी' की. नतालिया कौर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'डिपार्टमेंट' में 'चीनी' नाम का एक आइटम नंबर कर रही हैं.
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले नतालिया एक सफल मॉडल रह चुकी हैं.
हाल ही में आइटम नंबर 'चीनी' को मुंबई में लॉन्च किया गया.
इस मौके पर नतालिया ने अपने जलवे बिखेरे.
नतालिया कौर रामगोपाल वर्मा की खोज है जो उनकी फिल्म डिपार्टमेंट में काम कर रही है.
रामगोपाल वर्मा अपनी नई खोज नतालिया कौर के जरिए सेक्सी और हॉट अंदाज को भुनाने की तैयारी कर रहे हैं.
डिपार्टमेंट में जो नतालिया की तस्वीरें इंटरनेट पर देखने को मिल रही है उससे लगता है कि वह अंग प्रदर्शन के मामले में कई अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ने वाली है.
अपनी नई फिल्म डिपार्टमेंट में रामगोपाल वर्मा ने नतालिया कौर नामक एक सेक्सी बाला को नायिका के रूप में उतारा है जो इंडो-ब्राजीलियाई मूल की है.
इस बात की तस्दीक इंटरनेट पर जारी उसकी उत्तेजक तस्वीरों से होती हैं.
फिल्म ‘डिपार्टमैंट’ में मुख्य नायिका के तौर पर यह हसीना अपने जलवे बिखेरने को तैयार है.
नतालिया की खूबसूरती की दिन-रात तारीफ करने वाले रामगोपाल वर्मा ने नतालिया पर मेहरबान होकर फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ में उनका रोल बढ़ा दिया है.
नतालिया कौर 'किंगफिशर कैलेंडर हंट 2012' जीतकर पहले ही धमाल कर चुकी हैं.
अब नतालिया केवल आइटम नंबर ही नहीं करेंगी बल्कि राना दग्गुबती की नायिका की भूमिका भी निभाएंगी.
नतालिया का जन्म ब्राजील में हुआ और वे वहीं पली-बढ़ी हैं.
आइटम नंबर के लिए सनी लियोन को रामू साइन करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बनती तो उन्होंने ब्राजीलियन मॉडल नतालिया कौर को साइन किया.
रामू के मुताबिक उन्होंने नतालिया जैसी खूबसूरत औरत आज तक नहीं देखी.
21 वर्षीया नतालिया का वास्तविक नाम है नतालिया पिन्हेरो है.
पहले यह अफवाह फैली कि रामगोपाल वर्मा के सामने नतालिया का नाम सबसे पहले संजय दत्त ने ही सुझाया था.
वैसे नतालिया का रंग-रूप ही ऐसा है कि कोई भी दीवाना हो जाए.