करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा, गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के बाद अब कपिल शर्मा के शो पर आप जल्द अरशद वारसी को उनकी पत्नी मारिया
गोरेटी के साथ देखेंगे.
ऐसा पहली बार है जब अरशद वारसी अपनी पत्नी के साथ किसी टीवी शो पर नजर आएंगे.
अरशद वारसी और कपिल शर्मा दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा रिलेशन कायम किए हुए हैं. जब कपिल शर्मा अपनी डेब्यू फिल्म करने में व्यस्त थे तब
उनके शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के एक एपिसोड को अरशद वारसी ने होस्ट भी किया था.
अरशद वारसी की पत्नी मारिया कभी MTV की जानी मानी होस्ट रही हैं. इनदिनों वह I Love Cooking नाम का कुकरी शो होस्ट कर रही हैं.
हाल ही मारिया ने अपनी किताब भी पब्लिश की है, जिसका नाम है From My Kitchen to Yours.
अरशद और मारिया के शो पर गेस्ट के तौर पर शिरकत करने पर पूरी टीम बेहद उत्साहित है.
शो की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोस ने भी अरशद और मारिया के शो पर अपीयर होने की बात ट्विटर पर शेयर की है.
शो की टीम के साथ मारिया और अरशद खूब मस्ती करते नजर आएंगे.