म्यूजिशन और सिंगर अनु मलिक की छोटी बेटी बॉलीवुड में एंट्री कर सकती है. हालांकि परिवार की ओर से ऐसा कोई इशारा नहीं किया गया है लेकिन अदा की अदाएं देखकर लगता है कि वह बड़ी बहन अनमोल की तरह पापा की लाइन पर नहीं चलेंगी.
अनु मलिक की छोटी बेटी का नाम अदा है और वह फैशन की दुनिया में धमाल मचा रही हैं.
21 साल की अदा न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं.
अदा की तस्वीरें किसी फैशन मॉडल से कम नहीं हैं. वह फैशन इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
अदा, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने अपनी काफी स्टाइलिश तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर भी की हैं.
बता दें कि अदा ने पिछले साल न्यूयॉर्क फैशन वीक में अपने डिजाइन्स भी शो-केस किए थे.
फैशनिस्टा अदा की इन तस्वीरों को देखकर लगता हैं कि सभी लड़कियों को उनसे थोड़े फैशन टिप्स लेने की जरूरत हैं
अदा ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं.
अदा की अदाएं वाकई काफी खास हैं आैर मॉडलिंग का उनको खूब अंदाजा भी लगता है.
अदा के ये रेड हेयर ट्रेंड में हैं और बालों का ये रंग उन पर जंच भी रहा है.
अदा की तस्वीरों को देखकर लगता हैं कि उन्हें काफी ग्लैमरस लाइफ पसंद है.
अदा कितनी फैशनेबल और सुंदर हैं ये तो आप खुद ही देख सकते हैं. तो बॉलीवुड में उनकी एंट्री तो होनी ही चाहिए!
Pics: Instagram