फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग बसु का आज जन्मदिन है और वो 43 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातें जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे.
अनुराग बसु का जन्म छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक बांग्ला परिवार में हुआ था. उनके पिता सुब्रतो बोस और मां दीपशिखा बोस अवॉर्ड विनिंग थियेटर आर्टिस्ट थे.
अनुराग अपने पिता की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं. अनुराग के
पिता का देहांत फिल्म 'काइट्स' की मेंकिग के दैरान हुआ था. टाइम्स ऑफ
इंडिया से बात करते हुए अनुराग ने बताया था कि मैंने अपने पिता को खो दिया
जो मेरे लिए मेरे सब कुछ थे. उन्होंने बताया कि वो एक सीरियल के लिए डेथ
सीन लिख रहे थे और इसी दौरान वो सोचने लगे कि अगर मेरे पिता का देहांत हो
जाए. उस रात मैं उनके कमरे में गया और उनके गले लग गया.
अनुराग ने बताया कि जब उन्होंने वो सीन पूरा लिख लिया उसके कुछ समय बाद ही उनके पिता को हार्ट अटैक और उनकी मौत हो गई. मैं टूट गया और इस हादसे का मेरी जिंदगी पर बहुत असर पड़ा. अनुराग ने बताया कि मेरे पिता मुंबई में एक सफल कलाकार बनना चाहते थे. हालांकि उन्होंने मेरे जरिए अपना सपना पूरा किया. मेरे पिता मेरी मोटीवेशन थे. मैं उन्हें बहुत याद करता हूं.
अनुराग बसु ल्यूकेमिया (कैंसर) के मरीज रह चुके हैं. अनुराग अपने पहले बच्चे के पिता बनने वाले थे तभी उन्हें पता चला कि वो ल्यूकेमिया से पीड़ित हैं. अनुराग ने इस गंभीर बीमारी से लड़ते हुए इसे मात दे दी.
फिल्मों में कंगना रानौत की डिप्रेस्ड इमेज के पीछे अनुराग बसु को माना जा सकता है क्योंकि कंगना ने करियर की शुरुआती फिल्मों में कुछ फिल्मों में इसी तरह के रोल निभाए. इनमें से कुछ फिल्मों जैसे गैंगस्टर को अनुराग ने ही डायरेक्ट किया था.
अनुराग बसु और अभिनेता रणबीर कूपर के बीच काफी अच्छी ट्यूनिंग है. दोनों अक्सर साथ में हैंग आउट करते हैं इसके अलावा साथ में दोनों फिल्म 'बर्फी' के लिए भी काम कर चुके हैं. दोनों की फिल्म 'जग्गा जासूस' भी जुलाई में रिलीज होने वाली है.
अनुराग ने अपने टेलेविजन करियर की शुरुआत मिड ट्वेंटी में की थी. उन्होंने टीवी सीरियल 'तारा' को डायरेक्ट किया था, इस शो के उन्होंने लगभग 70 एपिसोड को डायरेक्ट किया था.
अनुराग बसु एकता कपूर के भी नजदीकी माने जाते हैं. साल 2001-2002 में उन्होंने फेमस टीवी टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की' और 'कसौटी जिंदगी' जैसे टीवी सीरियल के ऐपिसोड्स को भी डायरेक्ट किया था.
अनुराग बसु ने अपनी गर्लफ्रेंड तानी से शादी की.
अनुराग की दो बेटियां हैं जिनका नाम इशाना और अहाना.