बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई, 1988 को हुआ था.
अनुष्का शर्मा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में कदम रखा.
अनुष्का शर्मा की दूसरी फिल्म 'बदमाश कंपनी' भी यशराज फिल्म्स के बैनर तले ही बनी. यह फिल्म 7 मई, 2010 को रिलीज हुई थी.
साल 2010 में अनुष्का शर्मा ने यशराज फिल्म के साथ 3 फिल्मों का करार पूरा किया. 'बैंड बाजा बारात' में अनुष्का के अभिनय को खूब सराहा गया. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह ने काम किया.
अनुष्का ने 'पटियाला हाउस' फिल्म में भी अच्छा अभिनय किया, जिसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था. इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया.
अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2011 में एक बार फिर यशराज फिल्म्स की 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' में अभिनय किया. इस फिल्म में भी उन्होंने रणवीर सिंह के साथ अभिनय किया.
अनुष्का शर्मा यश चोपड़ा की एक फिल्म में शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं. अभी इस फिल्म का नाम नहीं तय हुआ है.
अनुष्का की फिल्म 'मटरू की बिजली का मनडोला' 11 जनवरी, 2013 को रिलीज होने की संभावना है.