राजकुमार हीरानी निर्देशित फिल्म 'पीके' में अनुष्का शर्मा नए लुक में परदे पर नजर आएंगी. अनुष्का के इस लुक के फाइनल होने से पहले उन्होंने कई कास्टयूम ट्राई किए, तब कहीं जाकर उनका लुक फाइनल हुआ. यहां देखिए फाइनल लुक पाने के लिए अनुष्का का कास्ट्यूम ट्रायल.
कर्ली लुक
फिल्म पीके में अनुष्का, आमिर खान और सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
इनिशियल लुक
आंखों पर चश्मा और खुले कर्ली बालों में अनुष्का का इनिशियल लुक
लॉन्ग स्कर्ट लुक
लॉन्ग स्कर्ट में अनुष्का, फिल्म पीके 19 दिसंबर को रिलीज होगी.
राजकुमार हीरानी और आमिर खान की जोड़ी अपने फिल्मों में प्रयोग के लिए जानी जाती है, जाहिर है अनुष्का के किरदार पर भी प्रयोग होना था.
'पीके' की हीरोइन का एक और अवतार, लेकिन रिजेक्ट हो गया.
फिल्म में अनुष्का के किरदार का नाम 'जगत जननी' है. फिल्म के किरदार उन्हें 'जग्गू' बुलाते हैं.
इस फिल्म में आमिर और अनुष्का के अलावा सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला और संजय दत्त भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाएंगे.
ये रहा फाइनल लुक
कंधों पर बैग टांगे, कानों में रिंग पहने छोटे बालों में 'जगत जननी', कास्ट्यूम ट्रायल के लंबे सेशन के बाद अनुष्का को मिला फाइनल लुक.