क्रिकेट के धुरंधर विराट कोहली और बॉलीवुड हसीना अनुष्का शर्मा की कथित शादी की खबरें बुधवार से सुर्खियां बटोर रही हैं. सूत्रों के हवाले से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि ये दोनों 12 दिसंबर को इटली के मिलान में शादी करेंगे. यह खबर आते ही उनके फैंस खुशी से झूम रहे हैं. सोशल मीडिया, क्रिकेट और बॉलीवुड के गलियारों में इनकी शादी की खबर 'टॉक ऑफ द टाउन' बनी हुई है. लेकिन इस खुशी के माहौल में अनुष्का शर्मा की दादी उदास हैं. क्योंकि वह इस बात से अनजान हैं कि उनकी लाडली पोती शादी के बंधन में बधंने वाली है.
हर जगह अनुष्का-विराट के शादी करने की खबरें चल रही हैं. लेकिन देहरादून में रहने वाली उनकी दादी इस बात से नाराज हैं कि किसी ने अभी तक उन्हें यह खुशखबरी नहीं दी कि उनकी लाडली पोती शादी करने वाली है.
उन्होंने कहा, मेरा बेटा पहले रोजाना फोन करके मेरा हाल पूछा करता था. फिर थोड़ी दूरियां बढ़ी और धीरे-धीरे ये फासला बढ़ता गया. अनुष्का के पिता मुझे फोन कर हालचाल पूछने के बाद भी ये नहीं बताते कि उनकी पोती की शादी है.
उन्होंने कहा कि मुझे जो भी पता चल पता है वो बस मीडिया के जरिये ही. अब शादी की खबर भी मीडिया में ही आएगी. हमें सीधा कोई नहीं बताएगा फिर चाहे मेरा बेटा हो या फिर अनुष्का.
अनुष्का की दादी ने बताया कि वह अपनी पोती को सबसे ज्यादा प्यार करती हैं. उन्होंने कहा, मेरा आशीर्वाद हमेशा ही उसके साथ है. भले पास से ना सही दूर से ही. बस मेरी लाडली पोती विराट के साथ हमेशा खुश रहे.
बता दें, देहरादून के नेशविला रोड पर अनुष्का शर्मा का वो घर है जहां उनके पिता ने अपना बचपन गुजरा था. लेकिन बाद में वह देहरादून शिफ्ट हो गए थे. अब उसी पैतृक घर में अनुष्का शर्मा की दादी रहती हैं.