scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अनुष्का के नाम व‍िराट का स्पेशल मैसेज- सच्‍चे प्‍यार की ताकत समझ आई

अनुष्का के नाम व‍िराट का स्पेशल मैसेज- सच्‍चे प्‍यार की ताकत समझ आई
  • 1/6
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मंगलवार को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया. इस समारोह में अनुष्‍का शर्मा और विराट की मां सरोज कोहली भी मौजूद रहीं.
अनुष्का के नाम व‍िराट का स्पेशल मैसेज- सच्‍चे प्‍यार की ताकत समझ आई
  • 2/6
व‍िराट ने हाल ही में अनुष्‍का के नाम एक खास संदेश इंस्टाग्राम पर ल‍िखा है, "एक व्‍यक्‍त‍ि जिसने मुझे तमाम बाधाओं के बावजूद प्रेरित किया. एक व्‍यक्‍त‍ि जिसने मुझे तमाम मतभेदों के बीच सही करने के लिए गाइड किया. एक व्‍यक्‍त‍ि जिसने मुझे अंदर और बाहर से बदला और मुझे सच्‍चे प्‍यार की ताकत का अहसास कराया. मेरी शक्‍त‍ि, मेरे साथी. "
अनुष्का के नाम व‍िराट का स्पेशल मैसेज- सच्‍चे प्‍यार की ताकत समझ आई
  • 3/6
बता दें, मंगलवार को आयोज‍ित राजीव गांधी खेल रत्न सम्‍मान समारोह के मौके पर अनुष्का शर्मा अपनी सास यानि‍ विराट कोहली की मां के साथ मेहमानों की अगली कतार में बैठी थीं.
Advertisement
अनुष्का के नाम व‍िराट का स्पेशल मैसेज- सच्‍चे प्‍यार की ताकत समझ आई
  • 4/6
अनुष्का सास सरोज कोहली के साथ थीं. इस मौके पर विराट के भाई विकास भी समारोह‍ में ही मौजूद थे.
अनुष्का के नाम व‍िराट का स्पेशल मैसेज- सच्‍चे प्‍यार की ताकत समझ आई
  • 5/6
अनुष्का टर्टल नेक वाले ब्लैक ब्लाउस के साथ सिल्क साड़ी में बेहद खूबसरत नजर आईं.
अनुष्का के नाम व‍िराट का स्पेशल मैसेज- सच्‍चे प्‍यार की ताकत समझ आई
  • 6/6
विराट को सम्मानित होते देख यकीनन पत्नी अनुष्का और उनकी मां के लिए गौरव का पल रहा होगा. तस्वीरों पर गौर करें तो अनुष्का की जैसे विराट से नजरें ही नहीं हट रहीं थीं.
Advertisement
Advertisement