अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. इन दोनों का रिश्ता बेहद प्यारा है और ये कभी भी एक-दूसरे के लिए समय निकालने में कमी नहीं छोड़ते. ये दोनों अपने-अपने बिजी शेड्यूल से छुट्टी लेकर एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं, भले ही उसके लिए इन्हें अलग-अलग देशों में ट्रेवल ही क्यों ना करना पड़े. जैसा कि सभी को पता है फिलहाल क्रिकेटर विराट कोहली वर्ल्ड कप 2019 में व्यस्त हैं और इंग्लैंड में हैं. हाल ही में अनुष्का उनसे मिलने और काम के लिए इंग्लैंड गई थीं. लेकिन अब वे वहां से बेल्जियम के शहर ब्रुसेल्स चली गई हैं.
अनुष्का ब्रुसेल्स काम के सिलसिले में गई हैं. अनुष्का कुछ दिन ब्रुसेल्स
में शूट करेंगी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की
है, जिसमें आप उन्हें सड़क पर पोज करते देख सकते हैं वहीं तस्वीर के
बैकग्राउंड में सूरज चमक रहा है.
बता दें अनुष्का शर्मा, पति विराट कोहली से कुछ समय तक नहीं मिल पाएंगी. भारत बनाम
अफगानिस्तान मैच से पहले विराट और अनुष्का को लंदन में साथ घूमते हुए देखा
गया था. दोनों के साथ समय बिताने के लिए विराट ने एक दिन की छुट्टी ली थी.
पति के साथ वक्त बिताने के अलावा अनुष्का लंदन में एक ब्रांड के शूट्स के
लिए भी गई थीं. अनुष्का ने विराट के साथ BCCI के नियमों को फाॅलो करते हुए समय
बिताया और फिर ब्रुसेल्स रवाना हो गईं.
बता दें कि BCCI के नियमों के अनुसार क्रिकेटरों की पत्नियां वर्ल्ड कप के
दौरान उनके साथ सिर्फ 15 दिनों तक रह सकती हैं. एक सूत्र ने पहले बताया था,
'BCCI ने ये नियम बनाया है कि क्रिकेटरों की पत्नियां वर्ल्ड कप के दौरान
उनके साथ सिर्फ 15 दिन बिता सकती हैं. इस नियम को अनुष्का शर्मा और विराट
कोहली भी फॉलो कर रहे हैं.
बता दें विराट ने एक दिन की
छुट्टी ली थी और वे अनुष्का से मिलने लंदन गए थे और फिर साऊथैम्पटन वापस आ
गए, जहां भारत और अफगानिस्तान का मैच शनिवार को हुआ.
रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा अब पति विराट कोहली से इस महीने के अंत में ही मिल पाएंगी.
तब तक वे अपने काम पर ध्यान दे रही हैं. बता दें कि अनुष्का शर्मा, अपने और
विराट के बारे में बात करते हुए बता चुकी हैं कि वे दोनों अपने-अपने प्रोफेशन की बहुत इज्जत करते हैं. उन्होंने
ये भी कहा था कि वे और विराट सिंपल लोग हैं और नार्मल तरीके से जिंदगी जीना
पसंद करते हैं.
विराट और अनुष्का फैंस के लिए कपल गोल्स हैं. इन दोनों का रिश्ते बेहद प्यारा है और फैंस को प्रेरणा देता है. दोनों ने 6 साल रिश्ते में रहने के बाद साल 2017 के अंत में इटली में सीक्रेट शादी कर ली थी. इनकी शादी में दोनों के घरवाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
विराट और अनुष्का फैंस के लिए कपल गोल्स हैं. इन दोनों का रिश्ता बेहद प्यारा है और फैंस को प्रेरणा देता है.
अनुष्का के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो फिलहाल उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है. वे बतौर प्रोड्यूसर अपनी फिल्मों पर ध्यान दे रही हैं.एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का ने एक फिल्म के लिए हां कह दी है और वे इसमें पुलिसवाली का किरदार निभाती नजर आएंगी. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. बता दें कि अनुष्का शर्मा को आखिरी बार शाहरुख खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो में देखा गया था.