scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

विराट के हनीमून की पहली फोटो, अनुष्का ने लिखा- स्वर्ग में हूं

विराट के हनीमून की पहली फोटो, अनुष्का ने लिखा- स्वर्ग में हूं
  • 1/6
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली में डेस्टिनेशन विडिंग की है. दोनों के हनीमून की पहली तस्वीर सामने आई है. इसे अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
विराट के हनीमून की पहली फोटो, अनुष्का ने लिखा- स्वर्ग में हूं
  • 2/6
तस्वीर को साझा करते हुए अनुष्का ने लिखा है, स्वर्ग में, सचमुच. ये स्टार कपल किसी पहाड़ी बर्फीले इलाके में हनीमून मना रहा है. विराट-अनुष्का तस्वीर में परफेक्ट कपल लग रहे हैं. दोनों की यह सेल्फी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक्ट्रेस के फोटो शेयर करने के 48 मिनट में ही इसे 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
विराट के हनीमून की पहली फोटो, अनुष्का ने लिखा- स्वर्ग में हूं
  • 3/6
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सेलिब्रेटी कपल इन दिनों रोम में है. वैसे विरूष्का की लोकेशन के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.
Advertisement
विराट के हनीमून की पहली फोटो, अनुष्का ने लिखा- स्वर्ग में हूं
  • 4/6
शादी के बाद 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में होने वाले रिसेप्शन के पहले विराट और अनुष्का के पास पूरे 1 हफ्ते का समय है. वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
विराट के हनीमून की पहली फोटो, अनुष्का ने लिखा- स्वर्ग में हूं
  • 5/6
बता दें, अनुष्का मीडिया से दूर डेस्टिनेशन वेडिंग करनी चाहती थीं इसके लिए इटली की टस्कनी के पास 'बोरगो' रेसॉर्ट को चुना.
विराट के हनीमून की पहली फोटो, अनुष्का ने लिखा- स्वर्ग में हूं
  • 6/6
दोनों का रिसेप्शन 21 दिसंबर को दिल्ली में और 26 को मुबंई में होगा.
Advertisement
Advertisement