आखिरकार, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी करने जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि दोनों इटली में 9, 10 और 11 दिसंबर को शादी करेंगे. बता दें कि पहले ही विराट कोहली ने बीसीसीआई से एक महीने की छुट्टी ली है.
विराट कोहली दिल्ली एयरपोर्ट से निकल चुके हैं जबकि अनुष्का शर्मा के घरवाले भी मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुए. हालांकि मीडिया के सवालों का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिए.
कहा जा रहा है कि मैरिज फंक्शन तीन दिन चलेगा. विराट और अनुष्का लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनों चार साल पहले एक एड के जरिए मिले थे. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर प्यार और अब ये कपल शादी करने जा रहा है.
विराट और अनुष्का की शादी की खबरें लंबे समय से आ रही हैं, लेकिन अब उनकी शादी तय मानी जा रही है. इस खबर से दोनों के प्रशंसक बेहद खुश हैं.