न्यूजीलैंड में आयोजित ODI सीरीज में भले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने निराशाजनक परफॉर्मेंस दी, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में टीम के कप्तान क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा संग न्यूजीलैंड स्ट्रीट्स का लुत्फ उठा रहे हैं. फैंस संग अनुष्का और विराट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
न्यूजीलैंड की खूबसूरत गलियों में घुमते हुए फैंस ने दोनों सेलेब्स के साथ सेल्फी ली. इस दौरान दोनों कैजुअल कपड़ों में नजर आए.
विराट कोहली पिंक टी-शर्ट और ब्लैक डेनिम्स पहने दिखे, वहीं अनुष्का शर्मा प्लेन व्हॉइट टॉप और ब्लैक पैंट्स पहनी हुई थीं.
फैंस संग दोनों की तस्वीरें काफी चियरफुल लग रही हैं. इनमें विराट और अनुष्का भी स्माईल करते देखे जा सकते हैं.
फैन संग सेल्फी लेते विराट कोहली. बता दें विराट और अनुष्का की ये सेल्फीज फैन क्लब में चर्चा में हैं.
अनुष्का और विराट अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ब्रेक लेकर वेकेशंस पर जाते रहते हैं.
भूटान ट्रिप हो या स्विटजरलैंड के पहाड़ों पर स्कीईंग, दोनों अपने फैंस को हमेशा इन तस्वीरों से अपडेट रखते हैं.
फोटोज: फैन क्लब इंस्टाग्राम