scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लंबा सिंदूर, लाल जोड़ा, सिर से पांव तक दिखा अनुष्का का 'विराट' लुक

लंबा सिंदूर, लाल जोड़ा, सिर से पांव तक दिखा अनुष्का का 'विराट' लुक
  • 1/7
दिल्ली में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी में न्यूली वेड कपल ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के तैयार किए हुए आउटफिट पहने. रिसेप्शन में इस न्यूली वेड कपल ने इंडि‍यन ट्रेडिशनल लुक लिया हुआ है. अनुष्का लुक इस पार्टी में देखने लायक था क्योंकि वो ऊपर से नीचे ते पूरी तरह से भारतीय दुल्हन कर छवि में दिख रही थीं.
लंबा सिंदूर, लाल जोड़ा, सिर से पांव तक दिखा अनुष्का का 'विराट' लुक
  • 2/7
शादी के बाद आमतौर पर भारत में लाल रंग को नई दुल्हन के श्रृंगार में खास अहमियत दी जाती है. अनुष्का ने पूरी तरह से इस परंपरा का पालन करते हुए लाल बनारसी साड़ी पहनी हुई थी. पूरी मांग भर के उन्होंने लाल सिंदूर लगाया हुआ था जो उनके चेहरे की चमक को और भी बढ़ा रहा था.
लंबा सिंदूर, लाल जोड़ा, सिर से पांव तक दिखा अनुष्का का 'विराट' लुक
  • 3/7
हाथों में लाल चूड़ा और माथे पर बड़ी सी बिंदी उनकी रौनक को और भी बढ़ा रहे थे. सफेद मोगरा के फूलों से सजा उनका जूड़़ा उनके ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट कर रहा था.
Advertisement
लंबा सिंदूर, लाल जोड़ा, सिर से पांव तक दिखा अनुष्का का 'विराट' लुक
  • 4/7
अनुष्का के कपड़ों की बात करें तो सब्यसाची मुखर्जी  की तैयारी की हुई बनारसी साड़ी में वो कमाल लग रही थीं. इसी के साथ अनुष्का ने डायमंड की अनकट ज्वैलरी पहनी हुई थीं जिसे खास तौर पर उनके लुक के हिसाब से तैयार किया गया था.
लंबा सिंदूर, लाल जोड़ा, सिर से पांव तक दिखा अनुष्का का 'विराट' लुक
  • 5/7
बता दें कि रिसेप्शन की फोटोज सामने आने के बाद सब्यसाची ने अपने सेाशल मीडिया अकाउंट पर सेलिब्रेटी कपल की ड्रेस की फोटोज शेयर कर दी हैं.
लंबा सिंदूर, लाल जोड़ा, सिर से पांव तक दिखा अनुष्का का 'विराट' लुक
  • 6/7
विराट के कपड़ों की बात करते हुए सब्यसाची ने पोस्ट किया है कि विराट ने सफेद सिल्क के कुर्ते के साथ सिल्क का ब्लैक कलर का गलाबंद पहना है जिसमें 18 कैरेट गोल्ड के बटन लगे हुए हैं. इसी के साथ विराट ने हैंडमेड ब्रोकेट का चूड़ीदार पहना हुअा है. लुक को कंप्लीट करने के लिए विराट ने सब्यसाची की मोजड़ी पहनी हुई हैं.
लंबा सिंदूर, लाल जोड़ा, सिर से पांव तक दिखा अनुष्का का 'विराट' लुक
  • 7/7
विराट के लुक को पशमीना शॉल के साथ कंप्लीट किया गया है. दोनों हसबैंड-वाइफ एक दूसरे के लुक को मैच करते दिखे.
Advertisement
Advertisement