scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अनुष्का ने रिजेक्ट की फिल्म, बाहुबली को नहीं मिली थी 20 Cr फीस

अनुष्का ने रिजेक्ट की फिल्म, बाहुबली को नहीं मिली थी 20 Cr फीस
  • 1/7
इंडस्ट्री की सबसे मशहूर जोड़ी बन चुकी प्रभास और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी  बॉलीवुड में कब डेब्यू करेंगे हर कोई यही जानना चाहता है. कुछ दिन पहले ही खबरें आईं थीं कि प्रभास ने करण जौहर की फिल्म को ठुकरा दिया है और अब प्रभास की करीबी कही जाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी भी उनके नक्शे कदमों पर चलती दिख रही हैं. खबरें हैं कि अनुष्का शेट्टी ने भी करण जौहर की फिल्म को ना कह दिया है. जानें क्या प्रभास है इसकी वजह:
अनुष्का ने रिजेक्ट की फिल्म, बाहुबली को नहीं मिली थी 20 Cr फीस
  • 2/7
अनुष्का शेट्टी को लेकर पहले से ही ये चर्चा थी कि वह जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं लेकिन अब ऐसा नहीं है. दरअसल बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने अनुष्का शेट्टी एक बॉलीवुड फिल्म का ऑफर दिया गया था. सूत्रों की मानें तो करण जौहर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में से एक में अनुष्का शेट्टी को साइन करना चाहते थे, लेकिन अनुष्का ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. करण की फिल्म में काम ना करने की वजह इस फिल्म का रोल बताया जा रहा है जो कि अनुष्का को पसंद नहीं आया.
अनुष्का ने रिजेक्ट की फिल्म, बाहुबली को नहीं मिली थी 20 Cr फीस
  • 3/7
अनुष्का इससे पहले रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म तमाशा के ऑफर को भी रिजेक्ट कर चुके हैं.
Advertisement
अनुष्का ने रिजेक्ट की फिल्म, बाहुबली को नहीं मिली थी 20 Cr फीस
  • 4/7
हालांकि अनुष्का द्वारा करण जौहर की फिल्म को रिजेक्ट करने को लेकर ये भी चर्चा हो रही है कि इस फैसले की वजह प्रभास भी हो सकते हैं. सुत्रों की मानें तो आशंका है कि‍ अनुष्का ने इस फिल्म को लेकर प्रभास से राय ली होगी, जिसके बाद प्रभास ने भी उन्हें इस फिल्म को करने से मना करने को कहा होगा.
अनुष्का ने रिजेक्ट की फिल्म, बाहुबली को नहीं मिली थी 20 Cr फीस
  • 5/7
अनुष्का शेट्टी इससे पहले ना सिर्फ तमाशा बल्कि अजय देवगन की फिल्म सिंघम और गोलमाल सीरीज को भी रिजेक्ट कर चुकी हैं.
अनुष्का ने रिजेक्ट की फिल्म, बाहुबली को नहीं मिली थी 20 Cr फीस
  • 6/7
ऐसा लग रहा है कि अनुष्का प्रोफेशनल फ्रंट पर पूरी तरह से प्रभास को फॉलो कर रही हैं. प्रभास द्वारा करण जौहर की फिल्म के ऑफर ठुकराने की वजह प्रभास की फीस बताई गई थी .प्रभास ने इस बॉलीवुड डेब्यू के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस की मांग की थी. करण ने फिल्म के लिए इस रकम को देने से इंकार कर दिया इसलिए बॉलीवुड की ये बड़ी डील नहीं हो पाई. कहा जा रहा है कि शायद अनुष्का ने भी प्रभास की तर‍ह अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म के लिए मोटी फीस बढ़ा ली है.
अनुष्का ने रिजेक्ट की फिल्म, बाहुबली को नहीं मिली थी 20 Cr फीस
  • 7/7
अनुष्का और प्रभास करीबी रिलेशनशि‍प पहले ही सुर्खि‍यों में है, हालांकि दोनों ने ही अब तक इसे अच्छी दोस्ती का नाम दिया है. अनुष्का शेट्टी इन दिनों जी अशोक की फिल्म भागामाथी की शूटिंग में व्यस्त हैं.
Advertisement
Advertisement