बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान इस शुक्रवार 50 के हो गए. अरबाज खान के बर्थडे बैश में उनकी एक्स पत्नी मलाइका अरोड़ा, भाई सलमान खान के साथ बॉलीवुड के कई सिलेब्स ने शिरकत
की.
हाल ही में अरबाज के साथ तलाक को लेकर ट्विटर पर ट्रोल हुई मलाइका ने शानदार अंदाज में अपने एक्स पति अरबाज की तस्वीरें शेयर कर उन्हें इंस्टाग्राम पर बधाई दी. यही नहीं मलाइका
अरबाज के बर्थडे बैश में भी स्टनिंग दिखीं मलाइका शॉर्ट ड्रेस में अरबाज की पार्टी में पहुंची.
छोटे भाई अरबाज खान की बर्थडे पार्टी में सलमान खान भी शामिल हुए. सलमान इनदिनों मोरको में अपनी अगली फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग के चलते मुंबई और मोरको के बीच काफी ट्रेवल
कर रहे हैं. लेकिन अपने व्यस्त शड्यूल के बावजूद सलमान ने भाई अरबाज के बर्थडे पार्टी में शरीक होने के लिए वक्त निकाल ही लिया.
मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा भी अरबाज की पार्टी में पहुंची. स्टाइलिश अंदाज में पहुंची अमृता ने इंस्टाग्राम पर इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
सलमान खान की फैमिली के बेहद करीब मानी जाने वाली एक्ट्रेस डेजी शाह इस अंदाज में पार्टी में नजर आईं.
अरबाज की पार्टी में सलमान की करीबी दोस्त और कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वांतूर अपनी हाल ही में अजीज दोस्त एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंन्हा संग पहुंची.
एक्टर चंकी पांडे पत्नी संग अरबाज की पार्टी में मिलिट्री प्रिंट जैकेट में नजर आए. इन दिनों चकी पांडे की बेटी अनन्या इनदिनों पॉपुलर स्टार किड्स बिग्रेड की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं.
एक्टर बॉबी देओल चाहे बॉलीवुड से गायब हो चुके हैं लेकिन अभी भी वह अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स की पार्टियों में नजर आते रहते हैं. इस पार्टी में बॉबी देओल पत्नी तान्या के साथ फ्रैश मूड में नजर
आए.
अरबाज की बर्थडे पार्टी में करिश्मा की एंट्री ने एक बार चौंका दिया क्योंकि वह इस पार्टी में एक बार फिर बिजनेसमैन संदीप टोशनिवाला के साथ नजर आईं. पिछले दिनों एक्ट्रेस के इस बिजनेसमैन
के साथ अफेयर के खूब चर्चे थे.
एक्टर सोहेल खान इस अंदाज में भाई अरबाज की पार्टी में नजर आए. हाल ही में सोहेल खान सलमान खान की फ्लॉप फिल्म ट्यूबलाइट में नजर आए थे.
हुबहू पिता सैफ अली खान की तरह नजर आने वाले उनके बेटे इबराहम खान भी इस पार्टी का हिस्सा बने.
हाल ही में बिकिनी शूट के लिए चर्चा में आई एक्ट्रेस ईशा गुप्ता डेनिम लुक में इस पार्टी में शामिल हुईं.
पार्टी के बाद सलमान खान पिता सलीम खान के साथ मिलते हुए.
बेटी अरबाज की बर्थडे पार्टी में हेलेन और सलीम खान ने भी शिरकत की.
हाल ही में एक बेटी के पेरेंट्स बने सनी लियोन और डेनियल वेबर भी इस पार्टी का हिस्सा बने.