मई में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का 18 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले ली थी.
तलाक के बाद अरबाज ने कहा था कि मलाइका के फैमिली से उनका जुड़ाव हमेशा रहेगा और यही जुड़ाव रविवार को देखने को मिला.
अरबाज, मलाइका के पूरे परिवार के साथ आउटिंग पर दिखें.
अरबाज-मलाइका के साथ उनके बेटे, मलाइका के मम्मी-पापा, बहन अमृता अरोड़ा, उनके पति और बच्चे भी थे.
पीली वन पीस में मलाइका काफी ग्लैमरस नजर आईं.
अमृता ने ब्लू डेनिम और वाइट टॉप पहना था.
मलाइका के साथ फैंस सेल्फी लेते हुए.
अरबाज और मलाइका की तलाक की असली वजह तो सामने नहीं आई लेकिन कहा जाता है कि मलाइका, अरबाज के असफल करियर से नाखुश थीं.
अमृता अरोड़ा अपने बच्चों के साथ.