बिग बॉस 9 के कंटेस्टेट को लेकर टीवी इंडस्ट्री में खूब चर्चा है. कभी राधे मां, तो कभी शाइनी अाहूजा और हाल ही में मिया खलीफा के कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने की चर्चा थी लेकिन इन हस्तियों ने तो बिग बॉस का ऑफर मिलने से साफ इनकार कर दिया. अब हाल ही में बिग बॉस के कंटेस्टेंट के नाम उजागर हुए हैं. जानें कौन-कौन सी हस्तियां बिग बॉस में सामना करेंगी इस शो के होस्ट सलमान खान का:
जाने माने कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी और कपिल के ससुर का किरदार अदा करने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर भी शामिल हो सकते हैं. यह देखना मजेदार होगा कि क्या उनके कॉमेडी पंच बिग बॉस 9 शो के एंटरटेनमेंट में कॉमेडी डोज का काम करेंगे?
टीवी का जाना-माना चेहरा एक्ट्रेस माही विज भी शो का हिस्सा हो सकती हैं. माही विज की शादी एक्टर जय भानुशाली संग हुई है.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के कजिन अरमान जैन भी बिग बॉस शो के जरिए अपना भाग्य आजमांएगे. अरमान लेकर हम दीवाना दिल फिल्म
से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं.
गे राइट्स को लेकर दो फिल्में बनाने वाले 24 साल के नक्षत्र भी बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे. उनके द्वारा बनाई गई फिल्म का नाम My Son Is
Gay and Hearts है.
टीवी एक्टर मोहित मल्होत्रा MTV Splitsvilla 2 में नजर आए थे. अब वह बिग बॉस 9 के डबल ट्रबल का सामना कैसे करेंगे यह देखना दिलचस्प
होगा.
हाल ही में राधे मां का सैक्स रैकेट चलाने की बात का खुलासा करने वाली मॉडल आर्शी खान भी बिग बॉस 9 का हिस्सा बन सकती हैं. आर्शी खान
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को डेट करने की खबरों के लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं.
सलमान खान की तरह नजर आने वाले 22 साल के नजीम खान भी इस शो का हिस्सा बनेंगे. नजीम खान हाल ही में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म
बजरंगी भाईजान में यंग सलमान खान का किरदार अदा किया था.
टीवी सीरियल जिनी और जुजू में नजर आने वाले एक्टर म्यूर भी इस शो में नजर आएंगे.
टीवी सीरियल 'सपने सुहाने लड़कपन' में नजर आने वाली रूपल त्यागी भी बिग बॉस में नजर आएंगी.
टीवी स्टार अंकित गेरा अपनी लव लाइफ और एक्टिंग करियर को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं.