बिग बॉस में करीब 2 महीने बाद दर्शकों को लव एंगल देखने को मिल रहा है. रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर अरहान खान-रश्मि देसाई टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. घुटनों पर बैठकर रश्मि को प्रपोज करने के बाद अब अरहान ने सभी घरवालों के सामने उन्हें किस किया है.
अपकमिंग एपिसोड में फैंस को अरहान खान और रश्मि देसाई का रोमांस देखने को मिलेगा. लेकिन ये सब तब होगा जब सिद्धार्थ रश्मि-अरहान से लड़ रहे होंगे.
दरअसल, बिग बॉस घरवालों से किन्हीं दो ऐसे कंटेस्टेंट्स को चुनने को कहेंगे जिनसे अगली कैप्टेंसी की दावेदारी छीनी जाएगी. ज्यादातर घरवालों ने सिद्धार्थ और विशाल का नाम लिया.
रश्मि ने भी सिद्धार्थ का नाम लेते हुए कहा- गुंडा कभी कैप्टन बनने लायक नहीं हो सकता. इस दौरान सिद्धार्थ जोर से हंसने लगते हैं और रश्मि पर कमेंट करते हैं. रश्मि से उनकी बहसबाजी होती है. वो सिद्धार्थ को चुप रहने को कहती हैं.
इस बीच अरहान खान अपनी गर्लफ्रेंड रश्मि का बचाव करते हैं. जिसके बाद सिद्धार्थ और अरहान के बीच बहसबाजी शुरू होती है.
प्रोमो वीडियो में अरहान सिद्धार्थ को कहते हैं कि तू लड़की से लड़ेगा. सिद्धार्थ पलटवार करते हुए अरहान को बताते हैं कि लड़की की वजह से तो तू शो में है. उसे बोल चुप बैठने के लिए.
जवाब में अरहान ने कहा- लड़की के साथ खेलता हू मैं. इसके बाद अरहान बगल में बैठीं रश्मि के माथे पर किस करते हैं. ये नजारा देख सिद्धार्थ जोर-जोर से हंसते हैं.
बिग बॉस में अरहान और रश्मि की इन नजदीकियों पर सिद्धार्थ के रिएक्शन की काफी चर्चा रहती है. इससे पहले जब अरहान ने रश्मि को शो में प्रपोज किया था तब सिद्धार्थ एक कॉर्नर में चुपचाप बैठकर सारा नजारा देख रहे थे.
बिग बॉस में आने वाले एपिसोड्स में कई और ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे. शो के हिट होने की वजह से मेकर्स ने इसे 5 हफ्ते और एक्सटेंड किया है.