कभी एक-दूजे के प्यार में पड़े अरहान खान और रश्मि देसाई आज एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते दिख रहे हैं. अरहान पर रश्मि देसाई ने उनकी गैरमौजूदगी में उनके अकाउंट से लाखों रुपए ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है. रश्मि के बैंक स्टेटमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अब रश्मि अरहान संग अपने रिश्ते को गलती बताती हैं.
अब अरहान ने रश्मि के लगाए आरोपों पर TOI से बातचीत में जवाब दिया है. अरहान की फैमिली पर आरोप लगा था कि वे रश्मि के बिग बॉस हाउस में होने पर एक्ट्रेस के घर में रहते थे. इसपर सफाई देते हुए अरहान ने कहा- मेरी फैमिली कभी रश्मि के घर पर नहीं रुकी. इसकी वजह ये थी कि मेरा परिवार मेरे और रश्मि के रिश्ते के खिलाफ था. मैं इस बारे में अभी तक चुप था क्योंकि मैंने पब्लिक में ये सब नहीं लाना चाहता था.
रश्मि के लिए ये लाइमलाइट में रहने का तरीका हो सकता है. उन्होंने मीडिया में ब्रेकअप अनाउंस किया था. वे इस बात को मैच्योरली हैंडल कर सकती थीं. पहले मुझे बताती इस बारे में.
रश्मि ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अरहान को फोन गिफ्ट किया था. उनके थंबप्रिंट से अरहान का फोन सिक्योर है. रश्मि के इस दावे को अरहान ने झूठा बताया है.
अरहान ने कहा- रश्मि ने मुझे कभी फोन नहीं दिया. मेरे फोन में रश्मि का थंबप्रिंट सिक्योर था क्योंकि रश्मि अपने पास्ट की वजह से मुझे लेकर इंसिक्योर थी. उनके शक करने और पजेसिव नेचर की वजह से उन्होंने मेरा फोन अपने थंबप्रिंट से सिक्योर किया था. ताकि वो मेरा फोन चैक कर सके. हालांकि मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी.
अरहान ने कहा कि रश्मि वूमन कार्ड खेल रही हैं. बकौल अरहान, मुझे किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए. मैं सही के लिए खड़ा होऊंगा. रश्मि ये सब ड्रामा कर रही है. मेरी चुप्पी का लोगों ने गलत मतलब निकाला है.
रश्मि के अकाउंट से 15 लाख निकालने पर अरहान ने कहा- मैं उनके अकाउंट से कैसे पैसे निकाल सकता हूं अगर मेरे पास रश्मि का साइन किया हुआ चेक नहीं है. मैं रश्मि के साइन नहीं कर सकता हूं. जहां तक 8 लाख के टांजैक्शन की बात है वे रश्मि के सीए को गई थी.
मैंने रश्मि के कहने पर उन लोगों को चेक दिए थे जिन्हें रश्मि ने देने को कहा था. मैंने रश्मि के बिग बॉस में जाने से पहले उन्हें सारी डिटेल भी दी थी. ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. वो सती सावित्री बनना चाहती हैं.