scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अरहान खान बोले- रश्मि ने लीक किए स्क्रीनशॉट, मेरी छवि खराब करने की कोशिश

अरहान खान बोले- रश्मि ने लीक किए स्क्रीनशॉट, मेरी छवि खराब करने की कोशिश
  • 1/7
रश्मि देसाई और अरहान खान के बिग बॉस 13 से निकलने के बाद रिश्ते काफी खराब हो गए हैं. अब तो दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. हाल ही में रश्मि देसाई के बैंक स्टेटमेंट लीक हुए, जिसके बाद खबरें चारों तरफ फैल गई कि अरहान खान ने रश्मि की गैरमौजूदगी में उनके अकाउंट्स पैसे निकाले. अब अरहान ने इस सब पर जवाब दिया है.

अरहान खान बोले- रश्मि ने लीक किए स्क्रीनशॉट, मेरी छवि खराब करने की कोशिश
  • 2/7

TOI से बातचीत में अरहान ने कहा- 'रश्मि और मेरे अलावा कोई भी इन स्टेटमेंट को रिलीज नहीं कर  सकता है. जब आरोप मुझपर लगे हैं तो जाहिर है कि उसने ये स्क्रीनशॉट लीक किए हैं. बहुत बड़े अमाउंट के आधे से ज्यादा ट्रांसजेक्शन मेरे नहीं हैं.'

अरहान खान बोले- रश्मि ने लीक किए स्क्रीनशॉट, मेरी छवि खराब करने की कोशिश
  • 3/7

'रश्मि ने एक प्रोडेक्शन हाउस सेट किया है, जिसमें मैंने पार्टनर के तौर पर ज्वॉइन किया. मैंने भी बराबर से इंवेस्ट किया, फाइनेंशियली और इमोशनली दोनों तरह से. कोई भी ट्रांसफर फंड मेरा अधिकारिक प्रोफिट है.'

Advertisement
अरहान खान बोले- रश्मि ने लीक किए स्क्रीनशॉट, मेरी छवि खराब करने की कोशिश
  • 4/7

अरहान ने कहा- 'किसी पर भी ऐसे इल्जाम लगाने से पहले ये देख लेना चाहिए कि ऐसे कोई  भी ट्रांसजेक्शन बिना रश्मि के साइन किए हुए चैक के मुमकिन ही नहीं हैं. उसने मुझे अपनी अनुपस्थिति में कई लोगों को पैसा ट्रांसफर करने के लिए कहा था. ये काम से संबंधित था.'

अरहान खान बोले- रश्मि ने लीक किए स्क्रीनशॉट, मेरी छवि खराब करने की कोशिश
  • 5/7

'उसे हर ट्रांसजेक्शन के बारे में सब पता था और मेरे पास अपनी बात को साबित करने के लिए बिल भी हैं. मुझे पूरा यकीन है कि ये सब मेरी छवि खराब करने के लिए किया गया है. दुर्भाग्य की बात है कि हमारा रिश्ता इस मुकाम पर आ गया है.'

अरहान खान बोले- रश्मि ने लीक किए स्क्रीनशॉट, मेरी छवि खराब करने की कोशिश
  • 6/7

वहीं स्क्रीनशॉट लीक होने पर रश्मि ने कहा- मुझे नहीं पता कि ये किसने सोशल मीडिया पर इसे लीक किए हैं. अगर मुझे कुछ लीक करना होता तो मैं बिग बॉस से आने के बाद दो महीने इंतजार नहीं करती.  ये पूरा इंसीडेट काफी परेशान कर देने वाला है.
अरहान खान बोले- रश्मि ने लीक किए स्क्रीनशॉट, मेरी छवि खराब करने की कोशिश
  • 7/7
फोटो- वूट स्क्रीनग्रैब
Advertisement
Advertisement